लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी का मतदान 01 जून को सम्पन्न होगा - श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Voting for the 13 Lok Sabha constituencies and Assembly by-election Duddhi in the seventh phase of the Lok Sabha General Election-2024 will be held on June 01 - Shri Navdeep Rinwa, Chief Electoral Officer
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)।01 जून, 2024 को प्रदेश के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 63-महराजगंज, 64-गोरखपुर, 65-कुशीनगर, 66-देवरिया, 67-बांसगांव (अ०जा०), 70-घोसी, 71-सलेमपुर, 72-बलिया, 75-गाजीपुर, 76-चन्दौली, 77-वाराणसी, 79-मिर्जापुर, 80-राबर्ट्सगंज (अ०जा०) में मतदान होना है। 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर सायं 6:00 बजे तक है, जबकि 80-राबर्ट्सगंज (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 05 विधानसभा क्षेत्रों में से 03 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर सायं 06:00 बजे तक जबकि 02 विधानसभा क्षेत्रों 401-राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र व विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 04:00 बजे तक रहेगा। जो भी मतदाता मतदान अवधि के अन्त में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

* इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर, जिलाधिकारी, मऊ, मुख्य विकास अधिकारी, बलिया, जिलाधिकारी, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) के रिटर्निंग आफिसर उप जिलाधिकारी दुद्धी अधिसूचित है।

* सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 जनपदों महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) जनपद सोनभद्र में अवस्थित हैं।

* भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरुष (01 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897) तथा 1,17,44,922 महिला (01 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

* सातवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता (20 लाख 97 हजार 202) 64-गोरखपुर, तथा सबसे कम मतदाता (17 लाख 76 हजार 982) 71-सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

* 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 144 सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी 70-घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी 66-देवरिया एवं 77-वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है।

* सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4,165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं।

* विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) में कुल 3,44,840 (03 लाख 44 हजार 840) मतदाता हैं, जिसमें 1,81,250 (01 लाख 81 हजार 250) पुरूष तथा 1,63,581 (01 लाख 63 हजार 581) महिला एवं 09 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 361 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 80 क्रिटिकल तथा 216 मतदान केन्द्र हैं। कुल 06 प्रत्याशी हैं।

* मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7258 भारी वाहन, 5346 हल्के वाहन तथा

1,08,349 (01 लाख 08 हजार 349) मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 34,280 बैलट यूनिट तथा 33,366 वी०वी०पैट तैयार किये गये हैं।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है।

* सातवें चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 31 मई व 01 जून, 2024 को गोरखपुर में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 01 जून, 2024 को वाराणसी में रहेगी।

* 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर (13,092) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 2,304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

* सातवें चरण में कुल 288 आदर्श मतदेय स्थल एवं 100 महिला, 42 दिव्यांग तथा 56 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

* भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। सातवें चरण में कुल 2,47,79,548 (02 करोड़ 47 लाख 79 हजार 548) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। सातवें चरण के जनपदों में 49,49,347 (49 लाख 49 हजार 347) परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गयी है।

* सातवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 31 मई, 2024 तक कुल 13,30,994 (13 लाख 30 हजार 994) मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं।

* मतदान की अवधि में सभी बी०एल०ओ० एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

* दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र (यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार / लोक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।

मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नं0- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एन०जी०एस०पी०/वी०एच०ए० पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।

* सातवें चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 31 मई, 2024 तक कुल 1145 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 842 शिकायतें सही पायी गयी हैं तथा 303 शिकायतें गलत पायी गयी हैं। कुल 842 सही शिकायतों में से 803 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गयी हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 48:54 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है।

सातवें चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में 16 मार्च, 2024 से 31 मई, 2024 तक 37 करोड़ 46 लाख रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।

* मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। इसके अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags