SA20 2024 DSG vs JSK : Heinrich Klaasen की बल्लेबाजी से Durban ने Joburg को इतने रनों से हराया
Durban Super Giants टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट से नुकसान पर 211 रन बनाये थे इसके जवाब में Joburg Super Kings की टीम ने 17.4 में ही आल आउट होकर 142 रन ही बना पाई थी इस तरह से Joburg ने इस मैच को 69 रनों से अपने आम कर लिया |
Klaasen ने अर्धशतकिये पारी खेली
वही बात करे Durban Super Giants की बल्लेबाजी की तो इनके ओपनर बल्लेबाजो से ज्यादा रन नही बना पाए थे Breetzke ने 12 रन और de Kock 17 बॉल खेलकर 5 चौके की मदद से 23 रनों की छोटी पारी खेल कर Nandre Burger ने बोल्ड कर दिया था , B Rajapaksa ने 23 बॉल खेलकर 35 रनों पर Bracewell का शिकार हो गए थे , वही Klaasen ने Durban के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे इन्होने अपने पारी में 30 बॉल खेलकर 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 74 रनों की पारी खेल कर Nandre Burger ने आउट किया था Wiaan Mulder ने भी अर्धशतक बना कर नॉट आउट रहे थे Joburg Super Kings की गेंदबाजी की तो Nandre Burger और D Bracewell ने 2-2 विकेट लिए थे ,Sam Cooka और D Galiem ने 1-1 विकेट हासिल किये थे |
Junior Dala ने 3.4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किये
वही बात करे Joburg Super Kings की तो Reeza Hendricks ने 24 बॉल खेलकर 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 27 रन बना कर Pretorius की गेंद पर Klaasen ने कैच पकड़ लिया था ,Moeen Ali ने 30 रनों पर Pretorius ने बोल्ड कर दिया था ,Donovan Ferreira ने 24 रन और Doug Bracewell ने 23 रन बना कर आउट हो गए थे इनका आलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना पाए थे Joburg Super Kings की टीम ने 17.4 में ही आल आउट होकर 142 रन ही बना पाई थी Durban की गेंदबाजी की तो Junior Dala ने 3.4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे ,Naveen-ul-Haq और Dwaine Pretorius ने 2-2 विकेट लिए थे , Reece Topley और Wiaan Mulder ने 1-1 विकेट लिए थे |
Who is in the Qualifier 2 SA20-2024 squad for Durban Super Giants (Playing XI) 2024 Matthew Breetzke, Quinton de Kock(w), Bhanuka Rajapaksa, Heinrich Klaasen, JJ Smuts, Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder, Keshav Maharaj(c), Reece Topley, Junior Dala, Naveen-ul-Haq |
Who is in the Qualifier 2 SA20-2024 squad for Joburg Super Kings (Playing XI) 2024 Faf du Plessis(c), Leus du Plooy, Reeza Hendricks, Sibonelo Makhanya, Moeen Ali, Donovan Ferreira(w), Doug Bracewell, Dayyaan Galiem, Sam Cook, Nandre Burger, Imran Tahir |