Asia Cup 2023 : Babar Iftikhar का शतक नेपाल की आधी टीम बाहर

नेपाल को चौथा झटका हारिस रऊफ ने दिया। हारिस ने आरिफ शेख को क्लीन बोल्ड कर दिया। आरिफ 38 गेंद पर 26 रन बनाकर 15वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। नेपाल ने 16 ओवर में चार विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। सोमपाल कामी 28 और गुलशन झा आठ रन बनाकर नाबाद हैं।
पर्वतारोही की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा- अंजू बाला
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 343 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 151 रन बनाए। उन्होंने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद पर 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। बाबर के करियर का यह 19वां शतक है। वहीं, इफ्तिखार ने पहला शतक लगाया।
श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 रन का योगदान दिया। फखर जमान 14 रन बनाकर आउट हुए। इमाम उल हक और आगा सलमान ने पांच-पांच रन बनाए। वहीं, शादाब खान चार बनाकर आउट हुए। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो विकेट लिए। करन केसी और संदीप लामिछाने को एक-एक सफलता मिली। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ Asia Cup 2023 के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया। बाबर ने अपने करियर का 19वां शतक जड़ा है। उन्होंने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया। दूसरी ओर, इफ्तिखार अहमद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 42 ओवर में चार विकेट 228 रन बना लिए हैं। बाबर 102 और इफ्तिखार 51 रन बनाकर नाबाद हैं।