Asia Cup 2023 : बांग्लादेश के इन युवा खिलाडयों पर Asia Cup में रहेगी निगाहे
Aug 29, 2023, 13:44 IST

Asia Cup 2023 : Bangladesh Under-19 World Cup विजेता कोच नावेद नेवाज़ यह देखकर बेहद खुश हैं कि उनके कुछ आरोप सीनियर स्तर पर अपना स्थान बना रहे हैं, जिनमें से पांच एशिया कप टीम में शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका में ट्रॉफी जीती
बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने शुरू में चार अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को शामिल किया, जिन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका में ट्रॉफी जीती थी, आगामी Asia Cup 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम में - - Tawhid Hridoy, Shamim Hossain, Shoriful Islam and uncapped Tanzid Hasan Tamim |
Asia cup 2023 : जानिए कहा खेला जायेगा India और Pakistan का पहला पहला मैच
बाद में यह संख्या बढ़कर पांच हो गई क्योंकि तेज गेंदबाज एबादोट हुसैन के घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तंजीम हसन साकिब को उनके स्थान पर चुना गया था।