Asian Games 2023 Semi Final AFG vs PAK : Afghanistan ने Pakistan ने  सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराया अब India से होगी भिडंत 
 

Asian Games 2023 Semi Final AFG vs PAK: Afghanistan defeated Pakistan by 4 wickets in the semi-finals now to face India
Pakistan vs Afghanistan,
Asian Games 2023 Semi Final AFG vs PAK : Afghanistan ने Pakistan  क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ Pakistan  का Gold का सपना टूट गया है. अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबला India और Afghanistan  के बीच 7 अक्टूबर शनिवार को खेला जाएगा. वहीं Afghanistan ने Pakistan के मैच की बात करें तो दोनों के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला रहा |

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया 

Afghanistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पाकिस्तान की  टीम 18 ओवर में 115 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओमैर यूसुफ ने सबसे ज़्यादा 24 (19) रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 1 छक्क लगाया. टीम के लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए. टीम के कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़ें भी नहीं छू सके |

Also Read -  ICC World Cup 2023 : Team India को लगा बड़ा झटका इस सलामी बल्लेबाज की तबीयत बिगडी

रनों का पीछा करने उतरी Afghanistan की टीम ने 17.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए नूर अली जादरान ने 39 (33) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान गुलबदीन नायब ने 7वें नंबर पर नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 1 चौका 3 छक्कों की मदद से 26* रनों की पारी खेली. इस तरह Afghanistan  ने 2.1 ओवर रहते हुए Pakistan  के खिलाफ जीत दर्ज की |

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया


 

Share this story