AUS v WI T20I : West Indies ने टॉस जीतकर पहले Australia को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया
Australia vs West Indies, 1st T20
canberra के मैदान में वनडे मैच में West Indies की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन West Indies की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 25वें ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई। Australia की ओर से जेवियर बार्टलेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, Adam Zampa और Lance Morris ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद Australia ने 87 रनों के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
Australia ने 87 रनों के टारगेट को सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिससे यह वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते उनकी सबसे बड़ी जीत बनी। उन्होंने यह मैच 259 गेंद शेष रहते हुए जीता। इससे पहले Australia ने सितंबर 2004 में यूएसए को 253 गेंद शेष रहते हुए हराया था। उस मैच में Australia ने 66 रन के लक्ष्य का पीछा 7.5 ओवर में ही कर लिया था।
Who is in the 1st T20I squad for Australia (Playing XI) 2024 : David Warner, Josh Inglis, Mitchell Marsh(c), Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Tim David, Matthew Wade(w), Sean Abbott, Adam Zampa, Jason Behrendorff, Josh Hazlewood |
Who is in the 1st T20I squad for West Indies (Playing XI) 2024 : Brandon King, Johnson Charles, Nicholas Pooran(w), Shai Hope, Sherfane Rutherford, Rovman Powell(c), Andre Russell, Romario Shepherd, Akeal Hosein, Alzarri Joseph, Gudakesh Motie |