Bangladesh Premier League 2024 : Sylhet Strikers की टीम ने दिया Chattogram Challengers  को इतने रनों का दिया लक्ष्य

Bangladesh Premier League 2024 Sylhet Strikers team gave the target of so many runs to Chattogram Challengers
Bangladesh Premier League 2024 : Sylhet Strikers की टीम ने दिया Chattogram Challengers  को इतने रनों का लक्ष्य
Bangladesh Premier League 2024 : इस समय  Bangladesh में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 चल रह है आज का मैच  Sylhet Strikers और  Chattogram Challengers के बीच  Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet के मैदान में में खेला जा रह है वही  Sylhet Strikers ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था |

SYST 137/4 (20)

CGC 29/1 (4.3)

  CRR: 6.44  REQ: 7.03

Chattogram Challengers need 109 runs in 93 balls

Harry Tector ने 42 बॉल खेल कर 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 45 रनों कि पारी खेली थी

वही Chattogram Challengers  टीम ने 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उपरी मैदान में अभी तक 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए है आउट होने वाले बल्लेबाज Avishka Fernando ने 12 बॉल में 3 चौके की मदद से 17 रनों की पारी खेली थी इनका विकेट Tanzim Hasan ने लिया था और समय मैदान  में  Tanzid Hasan 10  रन और इसके साथ Tom Bruce 1 रन बना कर मैदान में खेल रहे है |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी मैदान  Sylhet Strikers की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये थे ,वही करे  Sylhet की बल्लेबाजी की तो इनके दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने कुछ खास नही कर पाए थे ,Shanto ने 5 रनों पर  Bilal Khan ने lbw कर दिया था ,Mithun ने 1 रन ही बना कर  Bilal Khan ने बोल्ड कर दिया था Sylhet Strikers के मध्य कर्म के बल्लेबाजो ने रन बनाये थे Harry Tector ने 42 बॉल खेल कर 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 45 रनों कि पारी खेली थी , इनका भी भी विकेट Bilal Khan ने लिया था Zakir Hasan ने 31 रनों की पारी खेली है  Ryan Burl ने 34 रन और Ariful Haque ने 17 रन बना कर नॉट आउट रहे थे |  वही बात करे Chattogram Challengers की गेंदबाजी की तो   Bilal Khan ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे Nihaduzzaman ने 1 विकेट लिए थे |

Who is in the 13th Bangladesh Premier League 2024 squad for Sylhet Strikers (Playing XI) 2024 : Najmul Hossain Shanto, Mohammad Mithun(w), Ryan Burl, Ariful Haque, Zakir Hasan, Harry Tector, Samit Patel, Dushan Hemantha, Mashrafe Mortaza(c), Tanzim Hasan Sakib, Rejaur Rahman Raja

Who is in the 13th Bangladesh Premier League 2024 squad forChattogram Challengers  (Playing XI) 2024 Avishka Fernando, Tanzid Hasan, Shahadat Hossain, Najibullah Zadran, Shuvagata Hom(c), Tom Bruce(w), Shykat Ali, Nihaduzzaman, Shohidul Islam, Al-Amin Hossain, Bilal Khan |
 

Share this story