ICC Under 19 World Cup 2024 : Arshin Kulkarni और Musheer Khan की बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने अमेरिका को मैच में बड़े अंतरल से हराया
Arshin Kulkarni ने 118 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 108 रनों की पारी खेली थी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ICC Under 19 टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाये थे ,इसके जवाब में United States U19 ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई थी इस तरफ से india टीम ने इस मैच को अपने अंतरल से यानि 201 रनों से इस मैच अपने नाम दर्ज कर लिया था |
Musheer Khan जड़ा था अर्ध शतक
वही बात करे india टीम की बल्लेबाजी की तो Adarsh Singh ने 25 रनों की पारी खेली थी ,इन का विकेट Ateendra Subramanian लिया था india के लिए Arshin Kulkarni ने 118 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 108 रनों की पारी खेली थी इनका विकेट Ateendra Subramanian ने ही लिया था इस Musheer Khan India U19 के star बल्लेबाज है इस खिलाडी ने 73 रनों की पारी खेली वही India U19 के कप्तान Uday Saharan ने 35 रन बना कर Arya Garg का शिकार हो गए थे | वही बात करे Ateendra Subramanian ने 2 विकेट लिया था Arya Garg, Aarin Nadkarni ,Rishi Ramesh (c) इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिया था |
वही बात करे United States U19 बल्लेबाजी की तो Utkarsh Srivastava ने 73 गेंद खेल कर 4 चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली थी और इनके कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नही पाया था , वही बात करे india की गेंद्बजिकी तो Naman Tiwari 4 विकेट लिए थे Raj Limbani , Saumy Pandey , Murugan Abhishek ,Priyanshu Moliya इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिया था |
Who is in the 23th ICC Under 19 World Cup 2024 squad for United States U19 (Playing XI) 2024 ? Prannav Chettipalayam, Bhavya Mehta, Siddarth Kappa, Rishi Ramesh(c), Utkarsh Srivastava, Manav Nayak, Amogh Arepally(w), Parth Patel, Aarin Nadkarni, Ateendra Subramanian, Arya Garg
Who is in the 23th ICC Under 19 World Cup 2024 squad for India U19 (Playing XI) 2024 ? Adarsh Singh, Arshin Kulkarni, Musheer Khan, Uday Saharan(c), Priyanshu Moliya, Sachin Dhas, Aravelly Avanish(w), Murugan Abhishek, Naman Tiwari, Raj Limbani, Saumy Pandey |