How many Test matches are there in South Africa? South Africa और India  के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच किसने जीता 

How many Test matches are there in South Africa?
 
How many Test matches are there in South Africa? South Africa और India  के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच किसने जीता

South Africa vs India :कल खेले गए पहले टेस्ट मैच में South Africa ने India को  32 रनों से हरा दिया है वही पहली पारी में South Africa ने 163 रनों की बढ़त बनाई थी और Team india ने दूसरी में 131 रनों पर allout गई  वही team india का फिर से सीरीज जीतने का सपना ही सपना रह गया इस तरह से South Africa ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है |

South Africa   ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है

दूसरी पारी में team india  virat ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। virat kohli  india के 10वे  विकेट के लिए रूप लगा था  india  के लिए सबसे ज्यादा 114 रन  virat kohli ने बनाये थे । उन्होंने इस पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 76 रन का बनाये थे  और वहीं Lokesh Rahul ने 105 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 101 और दूसरी पारी में 4  रन बनाए। और Bumrah india के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए है |

IPL 2024 :Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore इन 6 तेज गेंदबाजो को ipl 2024 auction में ख़रीदा

Kagiso Rabada और  Nandre Berger  ने 7 -7  विकेट लिए

South Africa के Captain Temba Bavuma  ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला कियाथा । team india ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। और  South Africa  ने पहली पारी में 408 रन बनाए। South Africa  टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त मिली थी। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गया। South Africa   ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। और वही बात करे South Africa के लिए dean elgar  ने 185 रन और marco yansen  ने नाबाद 84 रन और beddingham ने 56 रन बनाए। गेंद के साथ Kagiso Rabada और  Nandre Berger  ने 7 -7  विकेट लिए। marco yansen ने 4 और coitze  ने 1 विकेट लिया।


 

Share this story