ICC World Cup 2023 AUSvsNED : Australia और Netherlands के बीच आज Delhi में होगी टक्कर
ICC World Cup 2023 AUSvsNED : Australia और Netherlands के बीच खेला जाने वाला है.Australia और Netherlands के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है.Arun Jaitley Stadium, Delhi में आमतौर पर लो स्कोरिंग मैच देखने तो मिलते हैं |
लेकिन इस World Cup में बड़े-बड़े रन देखने को मिलते हैं. ऐसें में संभावना है कि इस मैच में Australia के बल्लेबाज Netherlands के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं Netherlands की कोशिश होगी की वो इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी संभावना को और मजबूत करे वहीं दूसरी तरफ Netherlands की कोशिश होगी की वो South Africa की तरह Australia को भी कड़ी टक्कर दे सकती है |
Also Read - ”अपने विचारों की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी भाषा है’
Australia और Netherlands का मुकाबला Arun Jaitley Stadium, Delhi में खेला जाने वाला है यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है पिछला मैच यहां अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसमें स्पिन गेंदबाज़ों ने 20 में से 13 विकेट अपने नाम किए थे दिल्ली के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है यहां खेले गए कुल 31 ओडीआई मैच में 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 15 ही रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं |
ऑपरेशन अजयः दो नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्रियों के साथ नई दिल्ली पहुंची छठी उड़ान
Netherlands Squad: Vikramjit Singh, Max ODowd, Colin Ackermann, Bas de Leede, Teja Nidamanuru, Scott Edwards(w/c), Sybrand Engelbrecht, Logan van Beek, Roelof van der Merwe, Aryan Dutt, Paul van Meekeren, Saqib Zulfiqar, Ryan Klein, Shariz Ahmad, Wesley Barresi
Australia Squad: David Warner, Mitchell Marsh, Glenn Maxwell, Steven Smith, Marcus Stoinis, Josh Inglis(w), Marnus Labuschagne, Pat Cummins(c), Mitchell Starc, Josh Hazlewood, Adam Zampa, Alex Carey, Cameron Green, Travis Head, Sean Abbott