ICC World Cup 2023 IND vs AUS Final World Cup ताज के लिए होगी आज होगी  Team India  और  Australia के बीच बड़ी टक्कर 

India vs Australia, Final
ICC World Cup 2023 IND vs AUS: आज अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में Australia और Team India के बीच ICC World Cup 2023 का Final  मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है. Rohit Sharma की अगुवाई में Team India League  स्टेज में अजेय रही थी भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद  World Cup के फाइनल में प्रवेश किया |
 

 

Where is World Cup 2023 final match?

Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain

india team  2011 के बाद  World Cup जीतना चाहेगी. भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में ही  World Cup खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में Rohit Sharma   की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी | वहीं इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने विश्व कप फाइनल को लेकर प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे सवाल का जवाब दिया है रोहित शर्मा ने इसके जवाब में कह हमने अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 का फाइनल कहां है?

India vs Kuwait : Fifa World Cup 2026 Qualifiers के दूसरे राउंड में Team India ने गुरुवार को जीत से शुरुआत की

हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा | वहीं क्या विश्व कप फाइनल मैच में आर अश्विन को जगह मिलेगी, इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा हमने इस पर फैसला नहीं किया है हम पिच का आकलन करेंगे और कल इसे फिर से देखेंगे हमारे 12-13 तय हैं लेकिन हम आएंगे और देखेंगे कि हमारी ताकत क्या है हम कल फैसला करेंगे |

विश्व कप फाइनल 2023 में कौन प्रदर्शन करता है?

Why ICC suspends Sri Lankan cricket board? ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को क्यों सस्पेंड किया ?

India Squad: Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Ravichandran Ashwin, Shardul Thakur, Ishan Kishan, Prasidh Krishna

Australia Squad: Travis Head, David Warner, Mitchell Marsh, Steven Smith, Marnus Labuschagne, Glenn Maxwell, Josh Inglis(w), Mitchell Starc, Pat Cummins(c), Adam Zampa, Josh Hazlewood, Sean Abbott, Marcus Stoinis, Alex Carey, Cameron Green

Share this story