Why ICC suspends Sri Lankan cricket board? ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को क्यों सस्पेंड किया ?
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर प्रतिबंध क्यों है?
दलितों पिछड़ो आदिवासी समाज का हक़ खाने वाली योगी सरकार
sri lanka की टीम अब किसी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी
ICC ने sri lankan cricket board को सस्पेंड कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि sri lanka की टीम अब किसी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी। अगले साल T-20 world cup में sri lanka की भागीदारी भी संदेह के दायरे में आ गई है। यह T-20 world cup अप्रैल में अमेरिका में खेला जाएगा। इस साल world cup में sri lanka ने 9 मैच खेल कर सिर्फ 2 जीते और 7 हारे है |
Why ICC suspends Sri Lanka Cricket team in Hindi?
मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है? और मोहम्मद शमी के भाई ये बोल बैठे
Angelo Mathews के टाइम आउट पर ICC की जांच जारी
sri lanka पॉइंट्स टेबल में नवें स्थान पर रही। sri lanka की टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। इसी नाराजगी में sri lanka की सरकार ने वहां के क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया। सभी पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया। ICC श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड पर सरकारी कब्जे से नाराज हो गया है। इसलिए उसने sri lanka के क्रिकेट बोर्ड को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इस बीच Angelo Mathews के टाइम आउट पर ICC की जांच जारी है।
Why Sri Lankan cricket board is banned?
Shakib Al Hasan ने किया था अपील
Bangladeshi captain Shakib Al Hasan की अपील पर अंपायर मराइस इरासमस ने Angelo Mathews को टाइम आउट करार दिया था। दरअसल Angelo Mathews के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था, जिस वजह से देर हुई। हालांकि मैथ्यूज ने सबूत सौंप कर कहा है कि मैं 5 सेकंड पहले ही क्रीज तक आ गया था। अगर Angelo Mathews का दावा सही साबित हुआ तो अंपायर पर गाज गिर सकती है। ICC द्वारा sri lankan cricket board का सस्पेंशन सही या गलत साथ ही यह भी बताएं कि Angelo Mathews के टाइम आउट वाले मामले में फैसला किसके हक में जाएगा 21 नवंबर के बाद ही पता चल पायेगा |