ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Mohammed Shami ने  New Zealand को दिया दूसरा छटका 

s
ICC World Cup 2023 IND vs NZ : India और  New Zealand  की टीमें World Cup  के 21वें मुकाबले में आमने-सामने अभी कुछ देर में होगी वही india ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया है । दोनों के बीच यह मुकाबला Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala  में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर hardik pandya नहीं खेल पाएंगे। वह चोट के कारण मैच से बाहर हो चुके हैं।

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला team इन 2 खिलाडियों की हुई Entery

NZ 34/2 (10 )

  CRR: 3.46

India opt to bowl

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

4  ओवर में 9 के स्कोर पर New Zealand  को पहला झटका लगा। सिराज ने डेवोन कॉन्वे को स्क्वायर लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। यह कैच काफी लो था और श्रेयस ने बेहतरीन अंदाज में लपका। Mohammed Shami  ने Will Young आउट किया है New Zealand का 2 किकेट के नुकसान पर 26 रनों पर  है इस समय  Rachin Ravindra   6   और Daryl Mitchell 3 रन बना कर क्रीज पर हैं। 


 

Share this story