ICC World Cup 2023 INDvsBAN : Team India में Bangladesh के खिलाफ किस को मिलेगा मौका

ICC World Cup 2023 INDvsBAN :India Team का सामना आज Bangladesh देश से है India Team की कोशिश Bangladesh को हराकर विश्व कप में लगातार चौथी जीत हासिल करने की होगी। पिछले चार साल में India का रिकॉर्ड Bangladesh के खिलाफ अच्छा नहीं है। 2019 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैच हुए हैं और तीन Bangladesh के नाम रहे हैं।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
इन मुकाबलों में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। आज ndia Team पूरी ताकत के साथ Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune मैदान में Bangladesh से भिड़ेगी और टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगी।
एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम सिर्फ एक मैच हारी थी और यह हार बांग्लादेश के खिलाफ ही थी। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।एशिया कप में भारतीय टीम शानदार लय में थी और बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी।
इस्राइल ने मंगलवार किया गाजा के अस्पताल में हमला
भारत के अहम खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया था। इसका असर यह हुआ की भारत को हार झेलनी पड़ी। इस वजह से भारत इस मैच में पूरे दमखम के साथ उतरेगा। पुणे की पिच परंपरागत रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है और गुरुवार को ऐसा ही होने की संभावना है। सीजन में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और पास में चक्रवात की चेतावनी के कारण मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है।
India Squad: Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Mohammed Shami, Ravichandran Ashwin
Bangladesh Squad: Litton Das, Tanzid Hasan, Mehidy Hasan Miraz, Najmul Hossain Shanto, Shakib Al Hasan(c), Mushfiqur Rahim(w), Towhid Hridoy, Mahmudullah, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam, Tanzim Hasan Sakib, Hasan Mahmud, Mahedi Hasan, Nasum Ahmed