ICC World Cup 2023 NZ vs NED :New Zealand 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये ,Will Young ने पूरा किया अर्धशतक

ICC World Cup 2023 NZ vs NED : World Cup के छठे मुकाबले में New Zealand के सामने Netherlands की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मैच Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में खेला जा रह है । New Zealand की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। Netherlands इस संस्करण में अपना पहला मैच जीतना चाहेगा। New Zealand ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था।
NZ 135/1 (25)
CRR: 5.4
Netherlands opt to bowl
इस समय Will Young 61 और Rachin Ravindra 30 रन बना कर खेल रहे है वही New Zealand 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए है वही 13वें ओवर में 67 के स्कोर पर New Zealand को पहला झटका लगा। रोल्फ वान डर मर्व ने डेवोन कॉन्वे को बास डी लीडे के हाथों कैच कराया। कॉन्वे ने 40 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।
'#BasdeLeede a hard working cricketer, looks ready for bigger things'@ImZaheer & @joybhattacharj laud the all-rounder, on #CricbuzzLive #NZvNED #CWC23 pic.twitter.com/Fs9o6Eya64
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 9, 2023