ICC World Cup 2023 NZvsAFG : New Zealand ने Afghanistan को 149 रनो से हराया
इस्राइल ने मंगलवार किया गाजा के अस्पताल में हमला
इस विशाल जीत के साथ ही कीवी टीम अंक तालिका में आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। इस मैच में New Zealand ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 288 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
New Zealand के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं टॉम लाथम ने 68 रन की पारी खेली। ओपने विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। Afghanistan के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट मिले।
Afghanistan के लिए सबसे ज्यादा 36 रन रहमत शाह ने बनाए। अजमतुल्लाह ने 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी Afghanistan बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर और लोकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। मैट हेनरी और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।
'Stellar 4-0 start makes #NewZealand favourites for #CWC2023 semis spot' @BhogleHarsha & @JoyBhattacharj discuss, on #CricbuzzLive #NZvAFG #CWC23 pic.twitter.com/UiwUkUp9AX
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 19, 2023
'Stellar 4-0 start makes #NewZealand favourites for #CWC2023 semis spot' @BhogleHarsha & @JoyBhattacharj discuss, on #CricbuzzLive #NZvAFG #CWC23 pic.twitter.com/UiwUkUp9AX
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 19, 2023