ICC World Cup 2023 NZvsAFG : New Zealand ने Afghanistan  को 149 रनो  से हराया 

ICC World Cup 2023 NZvsAFG: New Zealand beat Afghanistan by 149 runs
New Zealand beat Afghanistan by 149 runs
ICC World Cup 2023 NZvsAFG : New Zealand ने Afghanistan  को 149 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही Afghanistan  टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।MA Chidambaram Stadium, Chennai  में Afghanistan   के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। New Zealand ने Afghanistan  के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में Afghanistan टीम 139 रन ही बना पाई और 149 रन से मैच हार गई।


इस्राइल ने मंगलवार किया गाजा के अस्पताल में हमला

 इस विशाल जीत के साथ ही कीवी टीम अंक तालिका में आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। इस मैच में  New Zealand ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 288 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई। 

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

 New Zealand  के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं टॉम लाथम ने 68 रन की पारी खेली। ओपने विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। Afghanistan  के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट मिले।

New Zealand beat Afghanistan

राहुल गाँधी ने अडानी पर हमला बोलते हुए कहा कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला

Afghanistan  के लिए सबसे ज्यादा 36 रन रहमत शाह ने बनाए। अजमतुल्लाह ने 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी Afghanistan  बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर और लोकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। मैट हेनरी और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए। 


 

Share this story