ICC World Cup 2023 PAKvsAFG : Pakistan  की लगातार तीसरी हार  Afghanistan  ने 8 विकेट से हराया 

ICC World Cup 2023 PAKvsAFG: Pakistans third consecutive defeat Afghanistan defeated by 8 wickets
Lucknow
ICC World Cup 2023 PAKvsAFG :सोमवार को इस World Cup का तीसरा बड़ा मैच उलटफेर हुआ।   Afghanistan  ने  Pakistan  को आठ विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगान टीम ने england को धोया था जबकि Netherlands ने  South Africa  को हराया था। Pakistan  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में Afghanistan  ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। Pakistan  का यहाँ लगातार तीसरी हार है |

ऑपरेशन अजयः दो नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्रियों के साथ नई दिल्ली पहुंची छठी उड़ान

वही Pakistan के लिए Babar Azam  ने 74 रन बनाए और Abdullah Shafiq  ने 58 रन की पारी खेली। वहीं, Afghanistan  के लिए Ibrahim Zadran scored 87, Rahmat Shah scored 77 और  Rahmanullah Gurbaz ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए।

Also Read

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

वनडे विश्व कप 2023 में यह Pakistan की लगातार तीसरी हार है। वहीं Afghanistan ने दूसरा उलटफेर करने के साथ ही अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई है। अब यह टीम छठे स्थान पर आ गई है जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम आखिरी पायदान पर है। इन तीन उलटफेर ने अंक तालिका और सेमीफाइनल के समीकरण काफी रोचक कर दिए हैं।

पाकिस्तान

Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 282 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।


 

null


 

Share this story