ICC World Cup 2023 PAK vs NED : Pakistan ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाये

ICC Cricket World Cup 2023 PAK vs NED : World Cup के दूसरे मैच में Pakistan के सामने Netherlands की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मैच Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में खेला जा रहा है। मौजूदा विश्व कप में Pakistan और Netherlands का यह पहला मुकाबला है। Netherlands के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया |
PAK 219/6 (39)
CRR: 5.62
Netherlands opt to bowl
ICC World Cup 2023 : Team India को लगा बड़ा झटका इस सलामी बल्लेबाज की तबीयत बिगडी
इस समय मैदान में Mohammad Nawaz 9 और उसके साथ Shadab Khan 10 रन बना कर खेल रहे है 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन Pakistan ने बना लिए है Pakistan को छठा झटका भी बास डी लीडे ने ही दिया। उन्होंने 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया। इफ्तिखार नौ गेंद पर 11 रन बनाकर विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच थमा बैठे। इसी ओवर में बास डी लीडे ने रिजवान को आउट किया था। पाकिस्तान ने 32 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बना लिए हैं।
Pakistan को 158 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। सऊद शकील 52 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 120 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, 182 के स्कोर पर Pakistan को पांचवां झटका लगा। रिजवान 75 गेंदों में आठ चौके की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read - लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय को मिला आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा
Pakistan की टीम नेNetherland के खिलाफ वापसी कर ली है। उसने 26 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान और साउद शकील के अर्धशतक हो गए हैं। शकील 44 गेंद पर 60 और रिजवान 60 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद हैं।
#Netherlands make a strong comeback by picking up 3 quick wickets leaving #Pakistan 196/6 at the 35th over mark@DineshKarthik & @SaiyamiKher discuss, on Cricbuzz Comm Box #PAKvNED #CWC23 https://t.co/riKlXq2lx6
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 6, 2023