ICC World Cup 2023 PAKvs NED : Pakistan और Netherlands के बीच आज World Cup का दूसरा मुकबला

Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
Pakistan और Netherlands के खिलाफ World Cup में 20 साल बाद खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2003 में दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में मैच खेला गया था। तब Pakistan ने 97 रन से जीत हासिल की थी। उससे पहले एक और मुकाबला 1996 विश्व कप में हुआ था। लाहौर में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से जीत मिली थी। वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो Pakistan ने Netherlands के खिलाफ सभी छह मैच जीते हैं। कल पहले ICC World Cup में New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया
Pakistan की टीम 12 साल बाद भारत में World Cup का कोई मैच खेलेगी। भारतीय जमीन पर उसका यह सिर्फ तीसरा ही World Cup मैच होगा। इससे पहले 2011 और 1996 में Pakistan टीम भारत में विश्व कप के मैच में खेलने आई थी। 2011 में जब India Bangladesh और Sri Lanka को मेजबानी मिली थी तब पाकिस्तान ने मोहाली में एक सेमीफाइनल मैच खेला था। उससे पहले 1996 में विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बंगलूरू में किया था। दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की
#Pakistan begin their #2023ODIWorldCup campaign against the #Netherlands
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 6, 2023
Can the Dutch spring a surprise❓@bhogleharsha & @joybhattacharj preview #PAKvNED, on #CricbuzzLive#CWC23 pic.twitter.com/sY4Z3AoiVE