ICC World Cup 2023 PAKvs NED : Pakistan और  Netherlands  के बीच आज World Cup का दूसरा मुकबला 

ICC World Cup 2023 PAKvs NED: Second match of the World Cup between Pakistan and Netherlands today
Pakistan vs Netherlands
ICC World Cup 2023 PAKvs NED :Pakistan और  Netherlands  के बीच आज World Cup का दूसरा मुकबला खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद केRajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad  में खेला जाएगा। 1992 में World Cup  जीतने वाली पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या

Pakistan और  Netherlands के खिलाफ World Cup में 20 साल बाद खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2003 में दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में मैच खेला गया था। तब Pakistan  ने 97 रन से जीत हासिल की थी। उससे पहले एक और मुकाबला 1996 विश्व कप में हुआ था। लाहौर में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से जीत मिली थी। वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो Pakistan ने  Netherlands के खिलाफ सभी छह मैच जीते हैं। कल पहले ICC World Cup में New Zealand ने England  को 9  विकेट से हराया 

Also Read -  Asian Games 2023 : Neeraj Chopra ने दूसरी बार भाला फेंक में Gold Medal जीता , kishore kumar ने Silver Medal पर किया कब्जा

Pakistan की टीम 12 साल बाद भारत में World Cup का कोई मैच खेलेगी। भारतीय जमीन पर उसका यह सिर्फ तीसरा ही World Cup मैच होगा। इससे पहले 2011 और 1996 में Pakistan टीम भारत में विश्व कप के मैच में खेलने आई थी। 2011 में जब India Bangladesh और  Sri Lanka को मेजबानी मिली थी तब पाकिस्तान ने मोहाली में एक सेमीफाइनल मैच खेला था। उससे पहले 1996 में विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बंगलूरू में किया था। दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की


 

null


 

Share this story