ICC World Cup 2023 PAKvsBAN : Pakistan ने Bangladesh को 7 विकेट हराया World Cup से बाहर हुई Bangladesh Team
 

ICC World Cup 2023 PAKvsBAN: Pakistan beats Bangladesh by 7 wickets, Bangladesh team out of World Cup
p
ICC World Cup 2023 PAKvsBAN : Pakistan का सामना Bangladesh से कल था जिसमे  Pakistan ने  7 विकेट मैच अपने नाम कर लिया  है। यह मैच Eden Gardens, Kolkata  में खेला गय वही  Bangladesh  का सफर इस  World Cup में लगभग समाप्त हो चुका है। उनके पास खोने को कुछ नहीं है।

ऐसे में यह टीम बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। Pakistan के लिए अब तीनों मुकाबले करो या मरो वाले मैच जीत लिया है  हैं। एक भी हार उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता अभी भी खुला है। Bangladesh के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था  Bangladesh टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। Pakistan  ने 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

National Games 2023 : Jyoti Yaraji और Tejas Shirse ने100 और 110 मीटर बाधा दौड़ में Gold Medal जीते

Pakistan ने Bangladesh  के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा है। उसने कोलकाता में Bangladesh   टीम को बुरी तरह हराया। इस हार के बाद Bangladesh    टीम विश्व कप से बाहर हो गई। वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसके सात मैचों में दो अंक ही हैं। बाकी बचे दो मैचों में जीत के बावजूद उसके छह अंक ही होंगे। दूसरी ओर, Pakistan  के अब सात मैचों में छह अंक हो गए हैं। अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

ICC World Cup 2023 AFGvsSL : England और Pakistan के बाद अब Sri Lanka को भी Afghanistan ने 7 विकेट से हराया

Pakistan के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 26 और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान बाबर आजम नौ रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के लिए तीन विकेट मेहदी हसन मिराज ने लिए।


 

null


 

Share this story