ICC World Cup 2023 RSA vs PAK : South Africa 90 रनों पर ने Pakistan को दिए 3 झटके
Oct 27, 2023, 16:30 IST

ICC World Cup 2023 RSA vs PAK : South Africa और भिड़ंत Pakistan के खिलाफ आज MA Chidambaram Stadium, Chennai में होगी. इस मैच से पहले South Africa के कप्तान टेम्बा बवुमा ने Pakistan को डराते हुए कहा कि अगर मौका मिलेगा तो उनकी टीम 350 का स्कोर करेगी, South Africa अब तक बेहद ही शानदार लय मे दिखाई दी है. पांच मुकाबले खेल चुकी South Africa ने 4 में जीत हासिल की है | Pakistan ने टॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है |
PAK 90/3 (18)
CRR: 5
Pakistan opt to bat
QR Code स्कैन करके करते हैं पेमेंट तो हो सकता है अकाउंट खाली
Pakistan को तीसरा Mohammad Rizwan 31 और वही दूसरा झटका imam ul haq 12 रन बना कर आउट हुए है के रूप में लगा। मार्को यानसेन की गेंद पर हेनरिच क्लासेन ने उनका कैच लिया। पाकिस्तान ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। Babar Azam 26 और Iftikhar Ahmed रन बनाकर नाबाद हैं।
'Nothing more 'comical' than the people running #Pakistan cricket'@bhogleharsha & @DineshKarthik talk about PCB's statement & #Pakistan's poor form, on #CricbuzzLive #PAKvSA #CWC23 #BabarAzam pic.twitter.com/7s3Dam8kVE
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 27, 2023