ICC World Cup 2023 BAN vs SL : shakib al hassan  और Nazmul Hasan Shanto  के अर्धशतक से Bangladesh ने Sri Lanka  को 3  विकेट हराया 
 

ICC World Cup 2023 BAN vs SL: Bangladesh defeated Sri Lanka by 3 wickets with half-centuries from Shakib Al Hasan and Nazmul Hasan Shanto.
Bangladesh
ICC World Cup 2023 BAN vs SL : कल खेले गए मैच में Bangladesh और  Sri Lanka  को 3  विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही  Sri Lanka  की टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में  Sri Lanka  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। Bangladesh  ने 7 विकेट खोकर 282 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

captain shakib al hassan  ने 82 और Nazmul Hasan Shanto  ने 90 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 बॉल पर 169 रन की साझेदारी की। इस जीत से टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि श्रीलंका 8 नंबर पर पहुंच गई है।

ICC World Cup 2023 AFGvsNED : Rahmat Shah और Shahidi के अर्धशतक से Afghanistan ने Netherlands को 7 विकेट से हराया

अंडर-19  World Cup  से एक दूसरे के खिलाफ खेलते आ रहे हैं

मुझे अपनी अपील पर कोई पछतावा नहीं है। मैंने जो किया नियमों के दायरे में रहते हुए किया है। Matthews  दो मिनट से ऊपर का समय ले चुके थे। मेरे एक साथी ने मुझसे कहा कि ये समय ले रहा है और हम टाइम्ड आउट की अंपायर से अपील कर सकते हैं। इसके बाद मैंने अंपायर से अपील कर दी। मैं मैथ्यूज को 2006 से जानता हूं। हम अंडर-19  World Cup  से एक दूसरे के खिलाफ खेलते आ रहे हैं। अपील के बाद वह मेरे पाए आए और मुझसे कहा कि क्या वह अपनी अपील वापस ले रहे हैं मैंने इसे वापस लेने से इन्कार कर दिया |

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Team india को लगा बड़ा झटका Hardik Pandya World Cup बाहर इस खिलाडी की हुई Team एंट्री



 

Share this story