IND vs AUS : Who is captain of Indian cricket team 2023? इस खिलाडी को बनाया Team India नया कप्तान
ICC World Cup 2023 में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण क्या है ?
Who is captain of Indian cricket team 2023?
Ireland में खेलने वाली टीम के अधिकांश सदस्यों को बरकरार रखा जा सकता है। उस सीरीज में कप्तानी करने वाले Jasprit Bumrah को आराम दिया जा सकता है। world Cup टीम में रहे प्रसिद्ध कृष्णा का सीरीज का हिस्सा बनना तय है, लेकिन चोटिल हार्दिक पांड्या के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। अगर वह फिट होते तो निश्चित तौर पर वह कप्तान होते।
अर्जुन छाल कौन कौन सी बीमारी में काम आता है? और अर्जुन की छाल के 17 चमत्कारी फायदे जानिए
Who is the next captain of India team?
अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान श्रेयस अय्यर को कप्तानी देने पर भी विचार किया गया था, लेकिन कार्यभार को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है। वह एशिया कप से लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। उससे पहले लंबे समय तक वह चोट के कारण बाहर रहे थे।
Video : Final में Australia से हारने के बाद Team India का कैसा रह ड्रेसिंग रूम में रिएक्शन
भारत टीम का अगला कप्तान कौन है?
world Cup के दौरान पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी और इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक को पैर से फॉलोथ्रू में गेंद को रोकने की कोशिश में चोट लगी थी। उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और घुटने के बल गिरे थे। उनके शरीर का वजन उनके मुड़े हुए टखने पर नीचे आ गया। ऑलराउंडर को इसके बाद तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और स्कैन के लिए ले जाया गया था। उम्मीद थी कि वह विश्व कप के बाद के चरणों में दिखाई देंगे लेकिन चोट शुरू में अनुमान से भी बदतर थी। उन्हें लंबे समय के लिए बाहर होना पड़ा है।