IND vs ENG Live Score today : Yashasvi Jaiswal ने England के खिलाफ क्रिकेट के भगवान का रिकार्ड तोडा

Ind vs Eng live score Cricbuzz
India और England के बीच गुरुवार को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले का खेला गया है Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala में खेले जा रहे इस मैच में ben stokes ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 218 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। इसके बाद मैदान में india टीम आई तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे और इस समय Rohit Sharma 52 रन और Shubhman Gill 26 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
England के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने नया रिकॉर्ड बना दिया है । वह एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले india के पहले बल्लेबाज बन गए। 9 पारियों में Mum ai के इस खिलाड़ी ने 26 छक्के लगाए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar के नाम था
इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar के नाम था जिन्होंने Australia के खिलाफ 74 पारियों में 25 छक्के लगाए। तीसरे नंबर पर Rohit Sharma South Africa के खिलाफ 20 पारियों में 22 छक्के जड़े। चौथे और 5वें नंबर पर पूर्व क्रिकेटर Kapil Dev और Rishabh Pant का नाम दर्ज है जिन्होंने England के खिलाफ 39 पारियों में 21 और 21 पारियों में 21 छक्के लगाए है ।
वही Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 16वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। वहीं, ओवऑल हजार टेस्ट रन बनाने वाले वह दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं। विनोद कांबली ने 14 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।