युवराज की Biapic फिल्म में कौन निभायेगा युवराज सिंह का किरदार
Yuvraj Singh Biopic Announcement : अगर आप बॉलीवुड और क्रिकेट के दीवानें हैं तो दिल थाम कर बैठ जाइये क्योंकि आपको एंटरटेनमेंट का ऐसा ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है जिसकी आपने तमन्ना भी नहीं की होगी. जी हां, आज जिधर भी देखो, बस क्रिकेट का ही शोर है.और इसमें जब तड़का लग जाता है बॉलीवुड का, तो ये शोर दोगुना चौगुना हो जाता है.
अभी तक क्रिकेटर्स की लाइफ पर बनीं कई फिल्में देखी होंगी
आपने अभी तक क्रिकेटर्स की लाइफ पर बनीं कई फिल्में देखी होंगी. जैसे महेंद्र सिंह धोनी की ज़िंदगी पर बनी फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, कपिल देव की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 83, सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स, मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक अज़हर, फार्मर इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम की सबसे कामयाब कैप्टन मिताली राज पर बनीं शाबाश मिठू, इसके अलावा भी कई, लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा कमाई की थी एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने..इस फिल्म ने लगभग 215 करोड रुपए की कमाई की थी, जो कि रिकॉर्ड है, लेकिन अब शायद ये रिकॉर्ड टूटने वाला है. क्योंकि अब जिस क्रिकेटर पर फिल्म बनने जा रही है, वो जिस तरह बॉलर्स पर कहर बनकर टूटते हैं, ठीक उसी तरह उन पर बेस्ड फिल्म भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहर बनकर टूटेगी.
युवराज सिंह की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है
बात हो रही है none other than युवराज सिंह की, जिन्हें रिटायर हुए तो काफी वक्त हो चुका है.लेकिन उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और उनकी फूर्ती वाली फील्डिंग को आज भी याद किया जाता है. आप ये बात अच्छी तरह जानते होंगे कि युवराज सिंह की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है... युवी ने अपने करियर में सबकुछ देखा. अपनी दमदार बैटिंग से उन्होंने दुनियाभर के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिये और जब लगा कि अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता, तभी उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने घेर लिया. लेकिन युवराज सिंह ठहरे शेर, वो कहां हार मानने वाले थे, उन्होंने कैंसर से भी लड़ाई लड़ी और उसे भी हराकर मैदान में फिर वापसी की. अब ऐसी Interesting स्टोरी पर फिल्म ना बने, ऐसा भला कैसे हो सकता है.
तो बस जिस बात का लाखों क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो लम्हा आ ही गया. युवराज सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान हो गया है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी को टी-सीरीज के Chief भूषण कुमार और रवि भागचंदका प्रोड्यूस करने वाले हैं.ये बायोपिक युवराज की ज़िंदगी और उनके करियर की कहानी बयां करेगी, जिसमें मैदान पर और मैदान के बाहर उनकी जीत को दर्शाया जाएगा.
कौन सा एक्टर युवराज सिंह के किरदार को निभाएगा
खैर, मूवी की अनाउंसमेंट तो हो गई है लेकिन सबसे बड़ा पेंच फंसा हुआ है कि कौन सा एक्टर युवराज सिंह के किरदार को निभाएगा. हम जैसे युवराज सिंह के दिए हार्ड फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि युवराज सिंह के किरदार में कौन सा एक्टर दिखेगा. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज़ है
कि युवराज सिंह की बायोपिक में एक्टर रणवीर सिंह उनकी भूमिका निभा सकते हैं.रणवीर ने 2021 में आई फिल्म '83' में भारत के पहले वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. तो ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि युवी की बायोपिक में प्रोड्यूसर रणवीर सिंह को ही चुनते हैं या उनके दिमाग में कोई और एक्टर है जो इस बड़े रोल को निभा सकता है.वैसे अगर मैं अपनी पसंद बताऊं तो मुझे लगता है कि जिस एक्टर ने एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में युवराज सिंह का रोल किया था, उनको ही युवराज सिंह की बायोपिक के लिए अप्रोच किया जाना चाहिए. उनका नाम है Herry Tangiri, आप उनकी लेटेस्ट पिक्चर्स देखिए, अभी भी बिल्कुल डिट्टो युवराज सिंह