Indian Premier League 2024 : इस खिलाडी ने IPL खेलने से क्यों किया मना जानकर रह जायेगे हैरान 

Indian Premier League 2024: You will be surprised to know why this player refused to play IPL
Indian Premier League 2024 : इस खिलाडी ने IPL खेलने से क्यों किया मना जानकर रह जायेगे हैरान 
Indian Premier League 2024 : IPL  से पहले Delhi Capitals के धाकड़ बल्लेबाज harry brook पर दुखों का पहाड़ टूटा है जिसकी वजह से उन्होंने आगामी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। England  के स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले के पीछे का कारण बताया है।

harry brook Indian Premier League नहीं खेलने का निर्णय लिया

Indian Premier League  के 17वें संस्करण की शुरूआत 22 मार्च से होगी।  Delhi Capitals 23 मार्च को अपने मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से करेगी। इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा बल्लेबाज आगामी टू्र्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे। पिछले महीने उनकी दादी का देहांत हो गया था, वह उनके बेहद करीब थे। इस वजह से उन्होंने  Delhi Capitals के इस सीजन में नहीं खेलने का निर्णय लिया। 

इस  क्रिकेटर ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर के जरिए Indian Premier League 2024 में नहीं शामिल होने का कारण बताया। उन्होंने बताया कि पिछले महीने उनकी दादी का निधन हो गया था। वह harry brook के बेहद बहुत करीब थी   वही harry brook  India और England सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। brook ने अपनी  दादी के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। एक लंबे-चौड़े पोस्ट में ब्रूक ने बताया कि वह अपनी दादी से कितना प्यार करते हैं। स्टार खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय दादा और दादी को दिया। 
 


 

Share this story