Lionel Messi  Ballon D ओर पुरस्कार जीतने वाले पहले SLS  खिलाड़ी बने 

Lionel Messi becomes the first SLS player to win the Ballon D and the award
Lionel Messi
Lionel Messi  को 8वीं बार   Ballon D ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। Lionel Messi  Ballon D ओर पुरस्कार जीतने वाले पहले SLS  खिलाड़ी बन गए हैं। इंटर मियामी के मालिक और फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम ने मेसी को यह सम्मान दिया है। Lionel Messi  इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलोन डी'ओर पुरस्कार जीत चुके हैं। 

सीतापुर : बुजुर्ग की पेंशन को लेकर बहू और बेटी ने इतने महीनो तक बनाया रखा बंधक

Ballon D  'ओर Football का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी को दिए जाने वाला सम्मान है। यह Football clubs और  national teams के किसी एक खिलाड़ी को हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

सुबह खाली पेट शहद और लहसुन खाने से क्या होता है जानिए

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला Football खिलाड़ी ही इसके हकदार हैं ।

1956 के बाद से हर साल पुरुषों को इस पुरस्कार से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है। 

सर्वेश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों को 2018 से बैलोन डी'ओर देने की परंपरा शुरू की गई है।

2020 में आई कोविड महामारी के कारण पुरस्कार नहीं दिया जा सका था।


 

Share this story