PAK vs CAN T20 World Cup 2024 news update In hindi : कनाडा खिलाफ क्या टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का खुल पायेगा खाता

पाकिस्तान टीम को अपनी पहली जीत की तलाश
वही बात करे पाकिस्तान टीम तो इस आईसीसी टी-20 विश्व कपमें अभी तक खाता तक नहीं खुला है पहले अमेरिका से सुपर ओवर में हार झेलना पड़ा था इसके बाद भारत के खिलाफ जीता हुआ मैच पाकिस्तान टीम हार गई थी वही कनाडा खिलाफ पाकिस्तान इस आईसीसी टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच जीत सकता है वही बात करे कनाडा टीम की तो 2 मुकाबले खेले जिनमे से एक मैच हार मिला है और एक मैच में जीत दर्ज किया है |
पाकिस्तान बनाम कनाडा टी20 विश्व कप 2024 कहां देख रहा है?
पाकिस्तान बनाम कनाडा टी20 विश्व कप 2024 क्रिकेट मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। PAK vs CAN T20 विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।
पाकिस्तान बनाम कनाडा खिलाड़ी सूची 2024
Who is in the 22nd Match ICC Mens T20 World Cup squad for Pakistan (Playing XI) 2024 : मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, बाबर आज़म, फखर ज़मान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम/आज़म खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़, मोहम्मद आमिर
Who is in the 22nd Match ICC Mens T20 World Cup squad for Canada (Playing XI) 2024 : आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा, डिलन हेलिंगर, साद बिन जफर, जुनै सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन