SA20 2024 : Marco Jansen और Ottniel Baartman के गेंदबाजी से Sunrisers ने Durban को इतने रनों से हराया
Marco Jansen और Ottniel Baartman ने 4-4 विकेट लिए
वही Sunrisers Eastern Cape ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये थे इस जवाब में Durban Super Giants टीम ने 19.3 ओवर में आल आउट हो कर 106 रन बना थी इस तरह से Sunrisers ने 51 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया था
वही बात करे Sunrisers Eastern Cape की बल्लेबाजी की तो Jordan Hermann ने 19 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेल कर Maharaj का शिकार हो गए थे ,Dawid Malan ने Sunrisers के लिए सबसे ज्यादा अर्धशकिये 63 रनों की पारी खेली थे इनका विकेट Pretorius की गेंद पर Naveen-ul-Haq ने कैच पकड लिए थे ,कप्तान Markram ने 23 बॉल में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली थी इनके आलावा कोई भी बल्लेबजे ज्यादा रन नही बनाये थे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये थे वही बात करे Durban Super Giants की गेंदबाजी की तो Maharaj और Junior Dala ने 2-2 विकेट लिए थे Pretorius और Naveen-ul-Haq इन दोनों गेंदबाज ने 1-1 विकेट हासिल किये थे |
Durban Super Giants की बल्लेबाजी की तो Wiaan Mulder ने 34 बॉल खेल कर 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेले थे इनका विकेट से Liam Dawson ने लिया था Heinrich Klaasen ने 23 रन बना कर आउट हो गए थे Quinton de Kock ने 23 गेंद खेलकर 20 रनों की पारी खेल कर Liam Dawson का शिकार हो गए थे ,इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान टिक नही पाया था Sunrisers की गेंदबाजी की तो Marco Jansen और Ottniel Baartman ने 4-4 विकेट लिए थे Liam Dawson ने 2 विकेट हासिल किये थे |