Shubman Gill India और Pakistan मैच से पहले पहुचे अहमदाबाद
Oct 12, 2023, 13:53 IST

Indian team के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill India और Pakistan मैच से पहले अहमदाबाद पहुंच गए हैं। बुधवार रात Shubman Gill Ahmedabad Airport पहुंचे।India और Pakistan का मुकाबला 14 अक्तूबर को होना है। ऐसे में गिल के पास फिटनेस हालिस करने के लिए दो दिन का समय है।
Also Read - ICC World Cup 2023 IND vs AFG :Team India ने Afghanistan को 8 विकेट से हराया
अगर वह फिट हो जाते हैं तो उनका खेलना तय है क्योंकि ishan kishan australia के खिलाफ पहली गेंद में ही आउट हो गए थे और afghanistan के खिलाफ भी उन्होंने धीमी शुरुआत की थी। इसके बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।
Also Read - कर्नाटक : नाबालिग से बलात्कार, गला घोंटने की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार
Shubman Gill जिसमें वह मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं। गिल के अलावा Pakistan की टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है। बुधवार को टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की और अब भारतीय खिलाड़ी भी अहमदाबाद में हैं।
Arrival of Shubman Gill in Ahmedabad. (Vipul Kashyap).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
- Hope we get to see Gill soon in action...!!!pic.twitter.com/j5DDZpYlHj