Sri Lanka vs Afghanistan T20I : Sri Lanka ने दूसरे  T20I  मैच में Afghanistan को इतने रनों से हराया 

Sri Lanka vs Afghanistan T20I: Sri Lanka defeated Afghanistan by so many runs in the second T20I match.
Sri Lanka vs Afghanistan T20I : Sri Lanka ने दूसरे  T20I  मैच में Afghanistan को इतने रनों से हराया 
SL v AFG  T20I : Afghanistan और Sri Lanka  के बीच कल  इस T20 मैच का दूसरा T20  मुकबला खेला गया है इन दोनों टीम का यह मैच  Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla के मैदान में खेला गया है वही Afghanistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |
 

Samarawickrama  ने अपने T20I करियर का जड़ा पहला अर्धशतक

वही 3 T20I मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी Afghanistan को Sri Lanka  से हार का सामना करना पड़ा है  Dambulla के मैदान में खेले गए इस T20I  मैच में Sri Lanka ने Afghanistan  को 72 रन से हरा दियाहै । इस मैच में Sri Lanka  ने की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में Afghanistan  की टीम 17 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही Sri Lanka    ने सीरीज में 2-0 के साथ इस सीरीज में बढ़त बना लिया है 

Sri Lanka vs Afghanistan T20I : Sri Lanka ने दूसरे  T20I  मैच में Afghanistan को इतने रनों से हराया 

Sadeera Samarawickrama  ने Sri Lanka की तरफ से सबसे ज्अयादा रन बनाये थे  Samarawickrama  ने अपने T20I करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है इन्होने अपने इस पारी में 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेले थे इनका विकेट  Naveen-ul-Haq ने लिया था और Mathews 42 रन बना कर नॉट आउट रहे थे और वही बात करे  Afghanistan  की गेंदबाजी  की तो Azmatullah और Nabi ने 2 -2 विकेट लिए थे Fazalhaq Farooqi और Naveen-ul-Haq ने 1 -1 विकेट लिया थे |

Afghanistan  की बल्लेबाजी  की तो कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नही पाया था और पूरी टीम 17 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई थी इस तरह से  Sri Lanka ने इस मैच को 72 रनों से अपने नाम कर लिया | Sri Lanka  टीम की तो गेंदबाजी Angelo Mathews ,Binura Fernando ,Wanindu Hasaranga (c),Matheesha Pathirana इन सभी गेंदबाज ने 2-2 विकेट हासिल किये थे और वही Maheesh Theekshana और Dasun Shanaka ने 1-1 विकेट लिए थे |

Who is in the 2st T20I  squad for Sri Lanka (Playing XI) 2024 :: Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Dhananjaya de Silva, Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Wanindu Hasaranga(c), Angelo Mathews, Dasun Shanaka, Maheesh Theekshana, Binura Fernando, Matheesha Pathirana, Kamindu Mendis, Akila Dananjaya, Kusal Perera, Dilshan Madushanka, Nuwan Thushara |

Who is in the 2st T20I  squad for Afghanistan  (Playing XI) 2024 :: Ibrahim Zadran(c), Rahmanullah Gurbaz(w), Gulbadin Naib, Azmatullah Omarzai, Mohammad Nabi, Najibullah Zadran, Karim Janat, Qais Ahmad, Noor Ahmad, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi, Fareed Ahmad Malik, Sharafuddin Ashraf, Hazratullah Zazai, Wafadar Momand, Mohammad Ishaq |

Share this story