जानिए कौन है Tanveer Sangha जिसने  Ishaan Kishan और Tilak Verma को आउट  किया 

Know who is Tanveer Sangha who dismissed Ishaan Kishan and  Tilak Verma
तवीर
Tanveer Sangha :India और  Australia  के बीच t20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने दो विकेट से जीत हासिल की।  पूरे मैच के दौरान एक कंगारू खिलाड़ी चर्चा में बना रहा। मैच के बाद भी फैंस Australia  लेग स्पिनर Tanveer Sangha  के बारे में बात करते रहे। सांघा भले ही Australia  की टीम हिस्सा थे लेकिन उनका नाम ही यह बयां कर रहा था कि भारतीय धरती से उनका कुछ तो नाता है। 

विचित्र वीर हनुमान स्तोत्र फायदे ? हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है? जानिए

What is the nationality of Sangha?

Tanveer Sangha  ने इस मैच में चार ओवर में 47 रन देकर दो विकेट लिए। पूरे मैच के दौरान उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट खेलते रहे, लेकिन अंत में उन्होंने अर्धशतक लगा चुके Ishaan Kishan और  Tilak Verma को आउट कर मैच में अपनी टीम को वापस ला दिया।  रिंकू सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते India मैच जीतने में सफल रही। 

सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए

Who is Sangha in Australian men's cricket team?

Tanveer Sangha  का जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी में हुआ था। उनके पिता का नाम जोगा सांघा और मां का नाम उपनीत है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिडनी के ईस्ट हिल्स बॉयज हाई स्कूल से पूरी की। तनवीर का रिश्ता भारत से काफी गहरा है। उनके पिता पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं। जोगा सांघा 1997 में ऑस्ट्रेलिया गए थे। वह सिडनी में टैक्सी ड्राइवर हैं। वहीं, उनकी मां उपनीत अकाउंटेंट का काम करती हैं।

दही और गुड़ एक साथ खाने से क्या होता है? दही और गुड खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है जानिए

Tanveer Sangha  ने 12 दिसंबर 2020 को Big Bash League (BBL) के मैच में सिडनी थंडर के लिए पहला टी20 खेला था।  उन्होंने पहली बार 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया। इस टूर्नामेंट में Tanveer  ने 15 विकेट अपने नाम किए थे। BBL में एक प्रभावशाली सीजन के बाद Tanveer  को जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रांस-तस्मान टी20 सीरीज के लिए पहली बार Australia टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। उसी साल उन्होंने शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी में पहला मैच खेला था।

Share this story