What is IPL auction 2024? जानिए क्या है Indian Premier League का नया नियम
What is IPL auction 2024? Know what is the new rule of Indian Premier League
Indian Premier League एक ओवर में अधिकतम 2 बाउंसर्स फेंक सकते हैं
IPL 2024 से गेंदबाज Indian Premier League मैचों के हर एक ओवर में अधिकतम 2 बाउंसर्स फेंक सकते हैं अभी तक ऐसा नहीं था अभी तक Indian Premier League में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा नियम ही चल रहा था, जिसके मुताबिक गेंदबाज एक ओवर में अधिकतम एक ही बाउंसर फेंक सकते थे उससे ज्यादा फेंकने पर उसे नो बॉल माना जाता था.आईपीएल में अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन अभी तक इस नए नियम के बारे में BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है |
RSA vs IND : Who is the new coach of Team India 2023? इस पूर्व खिलाडी को बनाया गया Team India का नया कोच
Indian Premier League में हर साल कुछ नए नियमों को जोड़ा जा रहा है. पिछले साल impact player के नियम ने IPL के मैचों में काफी इंपैक्ट डाला था कुछ लोगों को यह नियम अच्छा लगा, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था. वहीं, वाइड और नो बॉल के मामले में भी बल्लेबाज को रिव्यू करने का अधिकार दिया गया था ताकि उन्हें अगर शंका है उस बाल को रिव्यू ले सकता है |
सभी 10 टीमों ने तैयारियां कर ली है
Indian Premier League के नियमों की बात तो बाद में आएगी, पहले ऑक्शन की बात होनी बाकी है Indian Premier League 2024 के लिए आज यानी 19 दिसंबर को ही ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने तैयारियां कर ली है इस बार के ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों का नाम आएगा, जिनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय होंगे, और 119 खिलाड़ी विदेशी होंगे इस बार के ऑक्शन में सिर्फ 77 खिलाड़ियों के बिकने की स्लॉट बाकी है जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट की संख्या 30 है अब देखना होगा कि इन 77 खिलाड़ियों में से सबसे महंगा खिलाड़ी कौनसा होगा |
🔹 #CSK on the hunt for a pace-bowling allrounder
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 19, 2023
🔹 Can #GujaratTitans fill the Hardik Pandya void?
🔹 With #RishabhPant just returning from long injury layoff, should #DelhiCapitals get in another keeper?#IPL2024Auction, and what the teams need 👇https://t.co/56xQvMGZNV… pic.twitter.com/IY9TqvrXXO