Where is ICC World Cup 2023 final? Team India और Australia के Final मैच में ये bollywood Actress आयेगी नजर
Where is World Cup 2023 final match?
Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain
फाइनल मुकाबले में ग्लैमर का तड़का बॉलीवुड अभिनेत्रियां लगाएंगी। Virat Kohli की wife Anushka Sharma और KL Rahul की wife Athiya Shetty Stadium में मौजूद रह सकती हैं। इनदोनों के अलावा Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar भी नजर आ सकती हैं। सारा भारत के ओपनर बल्लेबाज Shubhman Gill की कथित गर्लफ्रेंड हैं। दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई जानकारी नहीं की है
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 का फाइनल कहां है?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रीति नारायण मैच के दौरान स्टैंड में दिख सकती हैं।
विश्व कप फाइनल 2023 में कौन प्रदर्शन करता है?
Why ICC suspends Sri Lankan cricket board? ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को क्यों सस्पेंड किया ?
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं, कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। अब 20 साल बाद खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत की नजर 2003 में मिली हार का बदला लेने पर है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया था। अब उसकी नजर एक और बदले पर है। टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर 20 साल पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।