Who is the biggest auction in IPL 2023? इन 77 खिलाड़ियों पर टीमें  IPL Auction 2024 इतने सौ करोड़ों रुपए खर्च करेंगी 

Who is the biggest auction in IPL 2024 ? Teams will spend hundreds of crores of rupees on these 77 players in IPL Auction 2024
IPL 2024 Auction
IPL 2024 Auction : Indian Premier League 2024 के लिए आज यानी  मंगलवार को दुबई में Auction  होगा इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी ने तैयारियां कर ली हैं यह पहली बार है जब Auction का आयोजन भारत से बाहर हो रहा है IPL 2024 के ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में रखेंगे गए हैं लेकिन इनमें से 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे इन 77 खिलाड़ियों पर टीमें करोड़ों रुपए खर्च करेंगे IPL 2024 के इस मिनी Auction को दर्शक online  Free में देख सकते है |

Pandya  को  कप्तानी मिलने से  Rohit Sharma  के फैंस इस फैसले से खुश नहीं हैं

IPL 2024 Auction से पहले टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की थी लिहाजा ऑक्शन में कई बड़े नाम भी देखने को मिलेंगे captain Hardik Pandya को Mumbai Indians  को ट्रेड कर लिया है वे पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे Pandya  को MI का कप्तान भी बना दिया गया है Pandya को कप्तानी मिलने के बाद social media  पर यूजर्स ने मुंबई को काफी ट्रोल किया Rohit Sharma  के फैंस इस फैसले से खुश नहीं हैं |


What is IPL auction 2024? जानिए क्या है Indian Premier League का नया नियम

मिनी ऑक्शन में कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें

Indian Premier League 2024 के इस मिनी ऑक्शन में कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें. ये टीमों का टोटल बजट है. इन पैसों से 77 खिलाड़ियों को खरीदना है. इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों का होना जरूरी है. Chennai Super Kings  की बात करें तो उसके पास 31.4 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. Chennai के पास 6 खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है Delhi Capitals  के पास 28.95 करोड़ रुपए हैं  Delhi  को 9 खिलाड़ी खरीदने हैं gujarat titans  के पास 38.15 करोड़ रुपए हैं उसे 8 खिलाड़ी खरीदने हैं Kolkata के पास 32.7 करोड़ रुपए हैं उसे 12 खिलाड़ी खरीदने हैं |

RSA vs IND : कब और कितने बजे से खेला जायेगा South Africa और India का दूसरा वनडे मैच

मैं आईपीएल नीलामी 2024 कहां देख सकता हूं?

 IPL Fans 2024   के Auction  को online  Free  देख सकेंगे. इसका Jio Cinema  पर दिखाया जाएगा और इसके साथ ही टीवी के दर्शक star sports  पर देख सकेंगे. ऑक्शन का आयोजन दोपहर 1 बजे से होगा |

Share this story