Who won the 2nd ODI India vs South Africa? वनडे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका किसने जीता 

Who won the 2nd ODI India vs South Africa?  Who won ODI India vs South Africa

South Africa vs India
South Africa vs India : कल खेले गए मैच में South Africa ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की है। उसने गकबेराह के St Georges Park  में दूसरे वनडे को आठ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहला मैच भारत ने Johannisb  में आठ विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को Paarl में खेला जाएगा।

Who won the 2nd ODI India vs South Africa? 

St. George Park में india की यह South Africa  के खिलाफ पांचवीं हार है। उसे यहां मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ एक मैच में हार जीत मिली है। भारत यहां 1992, 1997, 2006, 2011 और 2023 में South Africa  के खिलाफ हारा है। उसे इकलौती जीत 2018 में मिली थी।

IPL 2024 Auction Live : Rovman Powell को Rajasthan Royals इतने करोड़ रूपये Auction में ख़रीदा

मैच में South Africa   के कप्तान aiden markram  ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। team india  46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। जवाब में South Africa ने 42.3 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए युवा ओपनर टोनी डि जोर्जी ने अपना पहला वनडे शतक लगाया।

Tony Di Giorgi

What is IPL auction 2024? जानिए क्या है Indian Premier League का नया नियम

Tony Di Giorgi और Reeza Hendrix  ने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की।Hendrix 81 गेंद पर 52 रन बनाकर Arshdeep Singh  का शिकार बने। उनके बाद Rassie Van Der Dusen और  Georgie ने मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। डुसेन 51 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें Rinku Singh  ने विकेटकीपर KL Rahul  के हाथों कैच कराया। रिंकू ने अपने पहले ही वनडे में पहला विकेट ले लिया। जोर्जी 122 गेंद पर 119 और कप्तान aiden markram  दो रन बनाकर नाबाद रहे। Georgie  ने नौ चौके और छह छक्के लगाए।

RSA vs IND : कब और कितने बजे से खेला जायेगा South Africa और India का दूसरा वनडे मैच

Sai Sudarshan  ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए

 Sai Sudarshan

भारत के लिए Sai Sudarshan  ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उनके करियर का यह दूसरा मैच है और उन्होंने दोनों मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली है। कप्तान  KL Rahul   ने 56 रन की पारी खेली। Arshdeep Singh    ने 18 रन बनाए।

null


 

Share this story