Womens Premier League 2024 : Smriti Mandhana का नहीं काम आया अर्धशतक Delhi Capitals ने RCB को इतने रनों से हराया
Delhi Capitals ने RCB को दिया था 195 रनो का लक्ष्य
195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore की शुरुआत दमदार हुई थी। कप्तान Smriti Mandhana और Sophie Devine ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई।Sophie Devine 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, भारतीय धाकड़ बल्लेबाज Smriti Mandhana 43 गेंद में 74 रन बनाकर पेविलयन लौटीं। इस दौरान उन्होंने 172.09 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें margin cap ने आउट किया।
3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं Richa Ghosh 19 रन बनाकर आउट हुईं। margin cap ने Jonason के हाथों कैच आउट कराया। RCB को चौथा झटका Georgia के रुप में लगा। उन्हें Shikha Pandey ने आउट किया। Georgia सिर्फ 6 रन बना सकीं। इस मुकाबले में Sabbineni Meghna 36 रन बना सकीं। चार बल्लेबाजों के अलावा Royal Challengers Bangalore का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इस मैच में दिल्ली के लिए jess jonasson ने 3 विकेट लिए। वहीं, Marijan Kapp और Arundhith Reddy ने 2-2 विकेट हासिल कीं। Shikha Pandey ने एक विकेट चटकाया।
Smriti Mandhana show at the Chinnaswamy Stadium. 🔥pic.twitter.com/6L0Z17PlDd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 29, 2024
Delhi Capitals को Meg Lanning और Shefali Verma ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई
Royal Challengers Bangalore के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए Delhi Capitals ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। Women Premier League के दूसरे संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी करते हुए Meg Lanning और Shefali Verma ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच हुई 28 रन की साझेदारी 5 वें ओवर की 5 वीं गेंद पर समाप्त हो गई। Sophie Devine ने कप्तान को आउट कर दिया। australian बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं Alice Capsey ने Shefali Verma के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 82 रन की विशाल साझेदारी हुई। Shreyanka Patil ने भारतीय महिला बल्लेबाज को12वें ओवर कीआखिरी गेंद पर आउट कर दिया। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने Royal Challengers Bangalore के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए शानदार 50 रन ठोका दिया । इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। 3 चौके और 4 छक्के की मदद से वह 31 गेंदों में 50 रन बनाने में कामयाब हुईं।
alice capsy ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली। वह इसे अर्धशतक में पूरा करने से पहले आउट हो गईं। Royal Challengers Bangalore के खिलाफ Delhi Capitals को 5वां झटका marianne cap के रुप में लगा जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आ रही थीं। 15 गेंदों में 32 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गईं। उन्हें Sophie Devine ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर Simran Bahadur के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा jane jonasson ने 16 गेंदो में 36 रन की नाबाद पारी खेली। Royal Challengers Bangalore के लिए Sophie Devine और Nadine De Klerk ने 2-2 विकेट चटकाए। Shreyanka Patil को एक सफलता मिली।
Plotted dismissal turns right! 😎
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 29, 2024
Sophie Devine gets #DC Captain Meg Lanning inside the powerplay!
Delhi Capitals 32/1 after 5 overs
Live 💻📱https://t.co/mKFymL1O3h#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/hBtuN2b4dR