भगवान राम के अलावा दो कौन ऐसे योद्धा थे जो रावण को मार सकते थे जानिए 

r
जिस रावण से सारा संसार खौफ खाता था वह रावण भी तीन ऐसे योद्धा थे जिनसे डरता था भगवान राम के अलावा केवल दो ही योद्धा ऐसे थे जो रावण को मृत्यु के हवाले कर सकते थे रावण इतना शक्तिशाली था की उसको मारने के लिए स्वयं भगवान को जन्म लेना पड़ा |
 

Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

लेकिन भगवान राम के अलावा हनुमानजी और बाली रावण का वध आसानी से कर सकते थे। हनुमान जी तो इतने ज्यादा शक्तिशाली थे कि वे चाहते तो आपने खुद से ही रावण का वध कर सकते थे, परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्हें प्रभु राम का आदेश नहीं था। दूसरा था बाली जिसे ब्रह्मा जी ने वरदान दिया था |

Also Read - ICC World Cup 2023 AUSvsPAK : David Warner और Michelle Marsh के शतक से Australia ने Pakistan को 62 रनों से हराया

वह जिसके साथ भी युद्ध करेगा उसकी आधी ताकत बालि में आ जाएगी एक बार रावण बालि से युद्ध करने के लिए पहुंच गया था। बालि उस समय पूजा कर रहा था। रावण बार-बार बालि को ललकार रहा था। जिससे बालि की पूजा में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जब रावण नहीं माना तो बालि ने उसे अपनी बाजू में दबा कर चार समुद्रों की परिक्रमा की थी। बालि बहुत शक्तिशाली था और इतनी तेज गति से चलता था |

Also Read -  ICC World Cup 2023 SLvsNED :अभी कुछ देर में Shri Lanka और Netherlands Lucknow में होगे आमने सामने

रोज सुबह-सुबह ही चारों समुद्रों की परिक्रमा कर लेता था। इस प्रकार परिक्रमा करने के बाद सूर्य को अर्घ्य अर्पित करता था। जब तक बालि ने परिक्रमा की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया तब तक रावण को अपने बाजू में दबाकर ही रखा था अगर वह चाहता तो रावण को मार सकता था फिर भी रावण को अपने आप पर इतना घमंड था 

Share this story