भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद सूर्पणखा का क्या हुआ जानिए 

Know what happened to Surpanakha after Lord Ram killed Ravana
फ
रावण,कुम्भकर्ण और विभीषण की बहिन अपने पूर्व जन्म में सूर्पणखा इन्द्रलोक की नयनतारा नामक अप्सरा थी। उर्वशी, मेनका, पुंजिकस्थला और रम्भा आदि प्रमुख अप्सराओं में इसकी गिनती थी। एक बार इन्द्र की सभा में नयनतारा नृत्य कर रही थी,और भी अप्सराओं के साथ नयनतारा भ्रू भंगिमाओं से अर्थात आंखों से इशारा भी कर रही थी।इस बात पर इन्द्र देव रीझ गए।तब से नयनतारा इन्द्र की प्रेयसी बन गई।

ICC Cricket World Cup 2023 INDvsAUS : Rahul और Kohli के अर्धशतक के बदलौत Team India ने Australia को 6 विकेट से हराया

उसी समय पृथ्वी पर वज्रा नामक ऋषि घोर तपस्या कर रहे थे। उनकी तपस्या को भंग करने के लिए नयनतारा को पृथ्वी पर भेजा। ऋषि ने तपस्या भंग होने पर उसे राक्षसी होने का श्राप दे दिया। ऋषि से क्षमा याचना करने पर नयनतारा से कहा , "तू राक्षसी रुप में ही प्रभु के दर्शन करेगी "। 

g

ICC World Cup 2023 INDvsAUS : Kohli और Rahul ने बनाया यह Record

परन्तु उसने सूर्पणखा होकर जब राम जी को देखा तो उनके रुप पर मोहित हो गई ।और उसने वैराग्य रुपी लक्ष्मण व भक्ति रूपी सीता की अवहेलना करती हुई श्री राम जी परमब्रह्म को पति रूप में पाने की इच्छा व्यक्त किया। लक्ष्मण जी ने सूर्पणखा के नाक कान काट लिए। तभी उसके ज्ञान चक्षु खुल गए,और वह प्रभु कार्य (विनाशाय च दुष्कृताम) में संलग्न हो, रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद आदि राक्षसों का विनाश करवा दिया।और प्रभु भक्ति के लिए पुष्कर जी में आकर जल में खड़ी हो भगवान शिव की आराधना में जुट गई थी |

 

Share this story