कौन हैं UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, जिनकी जिद्द ने IPS से बनाया IAS
 

 दित्य श्रीवास्तव ने (Who is Aditya Srivastava) UPSC की कठिन परीक्षा में पहला रैंक हासिल कर टॉप किया है. 
UPSC Result 2023 Topper

UPSC Result 2023
UPSC Topper Aditya Srivastava 

UPSC Topper Aditya Srivastava: UPSC 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। 26 साल के आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava Age) ने UPSC की कठिन परीक्षा में पहला रैंक हासिल कर टॉप किया है। वह अब आईएएस बन गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई है।  

कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव? 

आदित्य  (Aditya Srivastava UPSC State) उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निवासी हैं और उनकी कहानी प्रेरणादायक है। आदित्य के पिता, अजय श्रीवास्तव, सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माँ, आभा श्रीवास्तव, एक सामान्य गृहिणी हैं। आदित्य की एक छोटी बहन है, जो नई दिल्ली से सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में की। उन्होंने 12वीं पास करने के बाद आईआईटी कानपुर (Aditya Srivastava IIT) से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक निजी कंपनियों में नौकरी की। आपको बता दें कि आदित्य (Aditya Srivastava Wife) ने अभी तक शादी नहीं की है। 

IPS के बाद अब बने IAS

UPSC Civil Service Result 2023 Declared: Who is AIR 1 Aditya Srivastava?  Know the Toppers - News18

आदित्य की मेहनत और लगन ने उन्हें यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Topper Aditya Srivastava) में सफलता दिलाई। पिछले साल उन्होंने आईपीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी और अब उन्होंने आईएएस परीक्षा (UPSC Result 2023) में भी टॉप किया है। आदित्य वर्तमान में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस (Aditya Srivastava IPS) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी सफलता केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उनके दोस्तों और लखनऊ के लोगों के लिए भी गर्व का विषय है। आदित्य ने अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है।

माता-पिता ने दिया बेटे का पूरा साथ

आदित्य (UPSC Topper Aditya Srivastava) के परिवार ने भी उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और उनके लक्ष्यों को पूरा करने में उनका साथ दिया। उनकी बहन भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है, और आदित्य की सफलता ने उसे भी प्रेरित किया है। आदित्य का लक्ष्य देश की सेवा करना है और एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी बनना है। वे अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं। उनके जैसे प्रतिभाशाली और समर्पित युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आदित्य की सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन, और दृढ़ संकल्प को जाता है। उनकी कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Result 2023) की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य ने यह साबित किया है कि कठिन मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

UPSC है कठिन परिश्रम की परीक्षा 

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन मेहनत, अनुशासन, और समर्पण की आवश्यकता होती है। आदित्य ने इन सभी गुणों को अपनाया और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान खुद को संगठित रखा और एक समय सारणी बनाकर अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित किया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर गहन अध्ययन किया और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास भी किया।

यहाँ देखें UPSC Result 2023


 


यह भी पढ़ें: Bali Pratha In India : दुर्गा पूजा में बलि क्यों दिया जाता है?

Share this story