दूध में तुलसी मिलाकर पीने से कई हैल्थ प्रॉब्लम्स होती हैं दूर

दूध में तुलसी मिलाकर पीने से कई हैल्थ प्रॉब्लम्स होती हैं दूर

तुसली के पत्तों और Milk में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आपको कैंसर और दिल की बीमारियों से बचाने में भी मदद करते हैं।

डेस्क-रोज एक गिलास Milk का सेवन हैल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दूध का ज्यादा फायदा लेने के लिए आप उसमें बादाम, चॉकलेट पाउडर या अन्य पौष्टिक चीजें डालकर पीते हैं।

लेकिन आज हम आपको Milk में तुलसी डालकर पीने के फायदे बताने जा रहे हैं। रोज तुलसी वाला दूध पीने से कई हेल्थ समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा तुसली के पत्तों और दूध में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आपको कैंसर और दिल की बीमारियों से बचाने में भी मदद करते हैं।

तो आइये जानते हैं दूध में तुलसी मिलाकर पीने से आपको क्या-क्या फायदे होते हैं

तुलसी वाला Milk पीने के फायदे

1. वायरल फ्लू से मिलती है राहत

  • बदलते मौसम के कारण अक्सर आप वायरल इंफैक्शन या फ्लू के शिकार हो जाते हैं।
  • ऐसे में वायरल इंफैक्शन या फ्लू को दूर करने के लिए दूध में तुलसी, लौंग और काली मिर्च को उबालकर ठंडा कर लें।
  • इस दूध का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और आपकी इन समस्याओं को दूर करता है।

2.तुलसी वाला Milk से माइग्रेन की प्रॉब्लम से राहत

  • माइग्रेन की समस्या से पीड़ित लोगों के सिर में अक्सर बहुत दर्द रहता है।
  • इससे छुटकारा पाने के लिए सुबह-शाम दो बार तुलसी और हल्दी को दूध में उबालकर पीएं।
  • आपका माइग्रेन का दर्द दूर हो जाएगा।

महिलाएं अपना Weight कम करने के लिए अपनाये ये टिप्स

3.तुलसी वाला Milk दिल को रखे सेहतमंद

  • रोजाना तुलसी वाला दूध पीने से आपका दिल हमेशा स्वस्थ रहता है।
  • इससे आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी, हार्ट अटैक और हार्ट ब्लॉकेज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

4. तनाव कम करता है तुलसी वाला दूध

  • आजकल भागदौड़ भरी लाइफ के कारण तनाव की समस्‍या बहुत आम हो गई है।
  • ऐसे में सिर्फ 1 गिलास तुलसी वाला दूध पीने से नर्वस सिस्‍टम रिलैक्‍स होता है, जोकि स्ट्रेस हार्मोन को नियंत्रि‍त कर आपको एंजाइटी और डिप्रेशन से बचाता है।
  • इसलिए रोजाना सुबह-शाम 1 गिलास तुलसी वाले दूध का सेवन जरूर करें।

आंखों की रोशनी बढाने के 5 घरेलू उपाय

5. किडनी स्टोन से राहत

  • रोजाना एक हफ्ते तक सुबह खाली पेट 1 गिलास तुलसी के पत्तों वाला दूध पीएं।
  • इससे आपकी पथरी टूट जाएगी और यूरिन के रास्ते बाहर आ जाएगी।
  • इससे स्टोन के साथ-साथ किडनी में मौजूद सभी विषैले पदार्थ भी बाहर निकल जाएंगे।

6.कैंसर से बचाव

  • एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स, पौष्टिक खनिज तत्व और एंटीबायोटिक के गुणों से भरपूर तुलसी वाले दूध का सेवन शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।
  • रोजाना सुबह शाम नियमित रूप से तुलसी वाला दूध पीने से आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचे रहते हैं।

Share this story