Hepatitis वायरस से बचने के उपाय

Hepatitis वायरस से बचने के उपाय

Hepatitis एक वायरल इंफेक्‍शन है जो कि आपके लीवर को प्रभावित करता है।

डेस्क-Hepatitis लीवर से संबंधित एक संक्रमित बीमारी हैं, जिसे हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी, और ई के रूप में भी जाना जाता है।

मानसून में तेजी से फैलने वाली इस बीमारी की चपेट में महिलाएं जल्दी आ जाती हैं क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।

Hepatitis के लक्षण

  • हेपेटाइटिस एक वायरल इंफेक्‍शन है जो कि आपके लीवर को प्रभावित करता है।
  • इसके कारण बुखार, थकावट और पीलिया जैसे लक्षण दिखाई देते है।
  • इसके अलावा इस बीमारी में भूख कम लगना, अचानक वजन का घटना, पेट दर्द या सूजन, स्किन एलर्जी, यूरिन का रंग गहरा हो जाना, मतली और उल्टी आना जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।

धतूरा के जाने क्या है फायदे

प्रेग्‍नेंट महिलाओं पर असर

  • प्रेग्‍नेंट महिलाओं में हेपेटाइटिस होने पर उसके होने वाले बच्‍चे पर कई तरह के असर होने लगते है।
  • अगर आप हेपेटाइटिस ए की बात करें तो इसमें समय से पहले डिलीवरी होने का खतरा रहता है।

हेपेटाइटिस से बचने के उपाय

  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान बाहर के खान-पान से दूर रहें।
  • इससे आप हेपेटाइटिस ई और ए की रोकथाम कर सकती हैं।
  • गर्भावस्था की शुरुआत में हेपेटाइटिस का चेकअप जरूर कराएं, ताकि अगर महिला की शरीर में इसका इंफेक्‍शन है तो उसे रोकने के लिए सही समय पर इंजेक्‍शन लगाया जा सकें।
  • तुलसी के पत्ते को पीसकर उसे मूली के रस के साथ खाएं।
  • इससे आपको हेपेटाइटिस की समस्या दूर हो जाएगी।
  • हरा धनिया और 8-10 तुलसी के पत्तों को 4 लीटर पानी में उबालकर पीएं।
  • दिन में 2-3 बार इसका सेवन करने से आपको फायदा मिलेगा।
  • गन्ने के रस के साथ तुलसी लेने से भी हेपेटाइटिस से लड़ने की ताकत मिलती है।
  • गन्ने के रस में तुलसी के पत्ते का पेस्ट मिलाकर करीब 15-20 तक सेवन करें।

ज्यादा गुड़ खाना Health के लिए है नुकसान

Share this story