Modi सरकार घर खरीदने के लिए दे रही है 2.67 लाख की Subsidy

योजना का सबसे बड़ा फायदा है Home loan के ब्याज पर मिलने वाली Subsidy है|

डेस्क-अगर आपके पास कोई घर नहीं है और आप पहली बार घर खरीदने जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) आपके लिए कई फायदे लेकर आई है|

अपने घर का सपना कौन नहीं देखता और अगर ये सपना पूरा हो जाए तो इससे अधिक सुकून की बात दूसरी कोई नहीं| कुछ लोग कह सकते हैं कि महंगाई के इस दौर में ये सपना बहुत महंगा हो गया है| लेकिन ये बात पूरी तरह सच नहीं है|

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है Home loan के ब्याज पर मिलने वाली Subsidy|इस तरह अगर आपके पास जमा पूंजी नहीं है तो भी आप बहुत कम ब्याज पर किश्तों में पैसे देकर आपका घर पा सकते हैं| ऐसे में आपका सवाल होगा कि क्या सच में आपको ये Subsidy मिल सकती है| यहां आप कुछ मिनट में इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी पा सकते हैं, ताकि आपको किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े|

RBI बढ़ा सकता है interest rates,बढ़ जाएगी EMI

जाने क्या आप Subsidy पाने के हकदार हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना पहली बार मकान खरीदने वालों के लिए है| इस योजना के तहत उन्हें कई प्रॉफिट दिए जाते हैं| जिसमें सबसे खास है ब्याज में Subsidy|इसके लिए कुछ शर्तों का पूरा होना जरुरी है-

1. आप या आपके परिवार में किसी के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए| अगर आपके पास पहले से मकान है तो आप पीएमएवाई के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं|
2. आपने या आपके परिवार में किसी ने भी इससे पहले किसी सरकारी आवास योजना का लाभ न लिया हो|
3. योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
4. 'आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग' (EWS) की श्रेणी में आवेदन करने के लिए आपके परिवार की कुल आय तीन लाख से कम होनी चाहिए|
5. 'निम्न आय वर्ग' (LIG) की श्रेणी में आवेदन करने के लिए आपके परिवार की कुल आय तीन लाख से छह लाख के बीच होनी चाहिए|
6. 'मध्यम आय वर्ग-1' (MIG-1) की श्रेणी में आवेदन करने के लिए आपके परिवार की कुल आय छह लाख से 12 लाख के बीच होनी चाहिए|
7. 'मध्यम आय वर्ग-2' (MIG-2) की श्रेणी में आवेदन करने के लिए आपके परिवार की कुल आय 18 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|

Free में मिलेगी Amazon Prime Membership,जाने कैसे मिलेगा Benefit

जाने आप कितनी Subsidy पा सकते हैं

1. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर अधिकतम 2.67 लाख रुपये की Subsidy हासिल की जा सकती है| आपको कितने प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस आय वर्ग में हैं और आप कितना बड़ा मकान खरीद रहे हैं|

2. अगर आप EWS या LIG श्रेणी में हैं, छह लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.5 प्रतिशत की क्रिडिट लिंक सब्सिडी पा सकते हैं| इसके लिए जरूरी है कि कॉरपेट एरिया EWS श्रेणी में 30 वर्ग मीटर और LIG श्रेणी में 60 वर्ग मीटर हो|

3. MIG-1 श्रेणी में 9 लाख रुपये तक के होम लोन पर 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक ब्याज Subsidy पाई जा सकती है| इसके लिए जरूरी है कि खरीदे जा रहे घर का कॉरपेट एरिया 160 वर्ग मीटर हो|

4. MIG-2 श्रेणी में 12 लाख रुपये तक के होम लोग पर 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक ब्याज सब्सिडी पाई जा सकती है| इसके लिए जरूरी है कि खरीदे जा रहे घर का कॉरपेट एरिया 200 वर्ग मीटर हो|

अगर मूड बहुत जल्दी जल्दी बदल रहा हो तो हो सकता है Hypomania

इन सभी श्रेणियों में लोन एमाउंट की कोई सीमा नहीं है, हालांकि EWS और LIG श्रेणी के लिए अधिकतम 6 लाख रुपये पर ब्याज सब्सिडी मिलेगी, जबकि MIG-1 के लिए 9 लाख रुपये और MIG-2 के लिए 12 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलेगी|

MIG I और MIG II के लिए कॉरपेट एरिया को हाल में बढ़ाया गया है| इसके चलते आप बड़ा मकान Subsidy पर खरीद सकते हैं| एक बात और ध्यान में रखने वाली है| पीएमएवाई के लिए सब्सिडी अधिकतम 20 साल के कर्ज पर मिलती है|

Share this story