जुआँ खेलते हुये 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
08 accused were arrested while gambling
Nov 1, 2024, 20:25 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पुलिस बल द्वारा कुम्हरावां चौराहे से करीमनगर मार्केट की तरफ गस्त की जा रही थी कि रमपुरवा मोड पर स्थित बीयर ठेके के पीछे कुछ लोग हारजीत की बाजी लगाकर ताश के पत्ते से जुआ खेल रहे थे पुलिस बल द्वारा दिवार की आड़ से हार जीत की बाजी लगाना देखा व सुना गया तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा सिखलाये गये तरीके से छिपते छिपाते घेर घार कर जुआ खेल रहे 08 व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया
पकडे गये अभियुक्तों की जामा तलाशी व मालफड़ से कुल रुपया 25,300 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुये। अभियुक्तगण को उनके जुर्म धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुये समय करीब 01.00 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान मा० उच्चतम न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का बाखूबी पालन किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।