hanuman ji ki chaupai se manokamna kaise puri kare हनुमान जी मनोकामना कैसे पूरी करते हैं? 

hanuman ji se apni manokamna kaise puri karaye

 हनुमान जी की चौपाई जो आपके बिगड़े हुए काम को कर सकती है दूर 

हनुमान जी की चौपाई में वह ताकत है की वह कैसा भी काम जो भक्त द्वारा पूरे मनोरथ के साथ किया गया हो लेकिन उसमे सफलता नहीं मिल रही हो तो इस चौपाई का जाप अगर करते हैं तो हर हाल में सफलता मिलनी सुनिश्चित है | 

कहइ रीछपति सुनु हनुमाना।

का चुप साधि रहेहु बलवाना॥

(ऋक्षराज जाम्बवान् ने श्री हनुमानजी से कहा- हे हनुमान्! हे बलवान्! सुनो, तुमने यह क्या चुप साध रखी है?)

पवन तनय बल पवन समाना।

बुधि बिबेक बिग्यान निधाना॥

(आप पवन के पुत्र हो और बल में पवन के समान हो। आप बुद्धि-विवेक और विज्ञान की खान हो)

कवन सो काज कठिन जग माहीं।

जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥

(जगत् में कौन सा ऐसा कठिन काम है जो हे तात! तुमसे न हो सके।

राम काज लगि तव अवतारा।

दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ विश्व संकट भारी॥

(श्री रामजी के कार्य के लिए ही तो आपका अवतार हुआ है। दीनों पर दया करना तो आपका विरद है. उसी विरद को याद करके हे नाथ, आप विश्वव्यापी इस भारी संकट को हर लीजिए)

 हनुमान जी से प्रार्थना कैसे करे ?

हमुमान जी से प्रार्थना करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा  का पाठ करे लेकिन उसके पहले मन ही मन हनुमान जी से अपनी मनौती को हाथ में जल लेकर अक्षत लेकर कहें और उनक आवाहन करें अपनी बातों को उनको सुनाएँ अपनी समस्या को बताएं और अगर कहीं आप मंदिर में या पूजा घर में अपने ही घर में बैठ सके तो यह और भी अच्छा होगा जिस्सके की पूरी तरह से शुद्धता हो और उसके बाद ऊपर दिए गए चौपाई का 108  बार पाठ करें | नहीं कर सकते तो 11 या 21 बार पाठ करें और उसके बाद लोगों में प्रसाद बांटे और खुद भी ग्रहण करें | 

hanuman ji se apni baat kaise manwaye हनुमान जी से अपनी बात कैसे मनवाएँ ?

हनुमान जी से अपनी बात मनवाने के लिए लिए सबसे पहले तो आपको हनुमान जी की मन से आराधना करनी होगी उनपर विश्वास करना होगा की हनुमान जी की कृपा से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है | अगर आप पर कोई विशेष संकट है तो शनिवार के दिन मीठा पान का बीड़ा हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें और उनसे अपनी परेशानी को मन ही मन कहें | शनिवार मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं | 

मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय 

हनुमान जी से अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए हनुमान चालीसा के साथ ही हनुमान जी को 11 पत्तों की माला जिसपर लाल चन्दन से सिया राम लिखा हो उसे अर्पित करने से हनुमान जी आपकी हर परेशानी को हर लेते हैं और उसे दूर कर देते हैं | हनुमान जी प्रभु श्री राम का नाम सुन कर ही प्रसन्न होते हैं इसी लिए उन्होंने माता सीता के यह कहने पर की सिंदूर से प्रभु श्री राम प्रसन्न होते हैं उन्होंने अपने पूरे शरीर पर ही सिंदूर का लेप लगा लिया था | इसीलिये उनको सिंदूर का लेप भी लगे जाता है | 

 

 

Share this story