Powered by myUpchar

"शील सम्मान समारोह 2025" कार्यक्रम का आयोजन किया गया

"Sheel Samman Samaroh 2025" program was organized
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परास्नातक कक्षाओं के लिए "शील सम्मान समारोह 2025" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पपार्चन के साथ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश द्विवेदी चीफ प्रॉक्टर  तथा विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग , लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है और यह भाग्य सौभाग्य और मेहनत का परिणाम है मेहनत सीढिओ पर चढ़ने की तरह होती है जो हमेशा ऊंचाइयों की ओर ले जाती है । शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं ।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रतिभा राज समाज शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है हम जहां भी जाते हैं कुछ ना कुछ अवश्य सीखते हैं इसीलिए आप तभी तक सीख सकते हैं जब तक अपने आप को आप छात्र मानते हैं कुएं से पानी लाने के लिए बाल्टी को कुएं में झुकना पड़ता है इसीलिए अपने शिक्षकों से कोई बात पूछने में संकोच झिझक मत करिए कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है इसलिए जीवन में सीखते रहिए और आगे बढ़ते रहिए इसके साथ ही उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

समारोह अध्यक्ष डॉ. निखिलेश शरण प्राचार्य महाराणा प्रताप राजकीय परास्नातक  महाविद्यालय , हरदोई ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से हमेशा गतिशील रहिए जहां आप हैं और अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वहां की गतिविधियों में भी भाग लेना गतिशीलता है तालाबों में ठहरा पानी बेकार माना जाता है जबकि नदियों का बहता हुआ जल सर्वश्रेष्ठ माना जाता है मेहनत का कोई विकल्प नहीं है अगर तुम सूरज की चमकता तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो पत्थर भी भगवान की मूर्ति के रूप में तभी सामने आता है जब वह छेनी और हथौड़ी की मार को सहन करता है इसलिए आप भी कठिन परिस्थितियों में घबराएं नहीं धैर्य के साथ कार्य करें।
 इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

समारोह में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया । जिसमें बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर में नेहा पांडे ने 86.60 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार मिश्रा ने 85.80 प्रतिशत अंक पाकर अपना स्थान निश्चित किया तत्पश्चात चारु अस्थाना में 85.40 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया इसके साथ में शिक्षा शास्त्र प्रथम सेमेस्टर में वैष्णवी पटवा ने 87.117% अंक पाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार शिल्पी यादव ने 83.33 अंक पाकर प्राप्त किया तृतीय पुरस्कार ऐश्वर्या सिंह ने 83.17% अंक के साथ प्राप्त किया
एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र में नेहा गुप्ता ने 84.33% अंक पाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया सुहानी गुप्ता ने 82.53 अंकों के साथ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया तथा विधि दीक्षित ने 82.67 अंकों के साथ तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
 एम0ए0अंग्रेजी में अपूर्वा सिंह ने प्रथम पुरस्कार अक्षरा सिंह ने द्वितीय पुरस्कार तथा आंचल अवस्थी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया 
एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर में सौरभ कार्तिक ने प्रथम पुरस्कार दीपाली सिंह ने द्वितीय पुरस्कार तथा सूफिया बानो ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया एम0ए0 हिंदी प्रथम सेमेस्टर में दीपांशी देवी ने 84.83 अंकों के साथ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा दुर्गेश कुमार ने 83.83 अंकों के साथ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकि वर्तिका शुक्ला ने 82.83 अंकों के साथ तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया 
एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर में प्रथम पुरस्कार सिमरन त्रिपाठी द्वितीय मनोरमा देवी तथा तृतीय सोनी गुप्ता ने प्राप्त किया । 
एम0 ए0समाजशास्त्र फर्स्ट सेमेस्टर में आशीष कुमार बाजपेई ने प्रथम पुरस्कार सुमन देवी कुशवाहा ने द्वितीय पुरस्कार तथा आकाश दीपिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
 एम0ए0 थर्ड सेमेस्टर में ज्योति पांडे ने प्रथम पुरस्कार सुनैना पाठक ने द्वितीय प्रवेश पुरस्कार तथा अनुराधा चौहान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । साथ सभी परास्नातक कक्षाओं के 10-10 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।
अतिथियों का धन्यवाद आभार प्राचार्य डॉ अर्चना पाण्डेय  द्वारा ज्ञापित किया गया ।  
मंच संचालन डॉ आनंद विशारद जी ने किया । 
इस अवसर पर डॉ एस0 के0 पांडे, डॉ रश्मि द्विवेदी, मुकेश कुमार, पारुल गुप्ता अनंत राम, जागृति, सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी  व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Tags