Asian Games 2023 : Bajrang Punia को सेमीफाइनल मुकबले में हार का सामना करना पड़ा
कुश्ती में पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में Bajrang Punia को हार का सामना करना पड़ा है। इरान के अमोजदखलीली ने उन्हें मात दी। Bajrang के आलावा Aman, Sonam और Kiran को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। ये चारो पहलवान कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। bronze medal के मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे।
BAJRANG, AMAN, KIRAN AND SONAM TO PLAY BRONZE MEDAL BOUTS
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) October 6, 2023
Bajrang Punia, Aman Sherawat, Kiran and Soman lost their respective SF bouts.
🥉bouts scheduled from 2:30 PM IST pic.twitter.com/nDGvAyuF2Q
Also Read - Asian Games 2023 : Harinder और Deepika की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और Gold Medal
Indian cricket team reached the final of Asian Games 2023 में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में india ने bangladesh को नौ विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना Afghanistan and Pakistan के मैच के विजेता से होगा। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 96 रन बनाए। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम किया।
Skipper Ruturaj Gaikwad on fire 🔥
— king_kohli_FanClub (@RavindraNain29) October 6, 2023
He smashed 6 6 4 4 8n single over #ShubmanGill #INDvBAN #INDvsBAN #PAKvNED #PAKvsNED "Tilak Varma" Dengue #AsianGames #LeoTrailer #BobiWineReturns #CWC23 #ENGvsNZ #ENGvNZ #wrestling " King Kohli #ThalapathyVijaypic.twitter.com/fJt8gsqSuy