Asian Games 2023 : Bajrang Punia  को  सेमीफाइनल मुकबले में हार का सामना करना पड़ा

Asian Games 2023: Bajrang Punia had to face defeat in the semi-final match
Bajrang Punia
Asian Games 2023 :आज 13 वां दिन है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन 5 , दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3, छठे दिन 8, सातवें दिन 5, आठवें दिन 15, नौवें दिन 7, दसवें दिन 9 और 11वें दिन 12 और 12वें दिन पांच पदक मिले थे। 
 

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

कुश्ती में पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में Bajrang Punia  को हार का सामना करना पड़ा है। इरान के अमोजदखलीली ने उन्हें मात दी।  Bajrang के आलावा  Aman, Sonam और  Kiran  को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। ये चारो पहलवान कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। bronze medal के मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे। 


Also Read - Asian Games 2023 : Harinder और Deepika की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और Gold Medal

Indian cricket team reached the final of Asian Games 2023  में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में india ने bangladesh  को नौ विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना Afghanistan and Pakistan  के मैच के विजेता से होगा। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 96 रन बनाए। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। 

Also Read - Asian Games 2023 Semi Final : Tilak Verma और Ruturaj Gaikwad के ताबड़तोड़ बैटिंग से India ने Bangladesh को 9 विकेट से हराया


 

Share this story