England vs India Test Live : England Team ने दिया India को इतने रनों पर पहला छटका
England vs India Test Live : India और England के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला है। india team इस समय 0-1 से पीछे चल रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय team को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में india ने सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा। दूसरा टेस्ट Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, में खेला जा रहा है। Indian captain Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
IND 89/1 (28.4)
CRR: 3.1
Day 1: 1st Session
Rohit sharma 14 रनों पर हुए Shoaib Bashir का शिकार
india ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया india इस समय मैदान में खेल रही है ओपनर बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal और rohit sharma करने आये थे और india के कप्तान rohit sharma ने 14 रनों पर Shoaib Bashir की गेंद में Ollie Pope को कैच पकड़ लिए थे और इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal ने 80 बॉल में 5 चौके की मदद से 37 रनों पर खेल रहे है और इसके साथ Shubman Gill जो की 27 गेंद 16 रन बना कर खेल रहे है |
Rajat Patidar made his test debut
दुसरे टेस्ट मैच में Rajat Patidar टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें KL Rahul की जगह टीम में शामिल किया गया है। रजत भारत के लिए एक वनडे खेल चुके हैं। वहीं की तरफ से England के लिए भी Shoaib Bashir ने डेब्यू किया। Rajat Patidar और अभी भी को Sarfaraz को टेस्ट मैच में इंतजार करना पड़ेगा ।
Who is in the 2nd Test squad for India (Playing XI) 2024 Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Srikar Bharat(w), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mukesh Kumar
Who is in the 2nd Test squad for England (Playing XI) 2024 Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes(c), Ben Foakes(w), Rehan Ahmed, Tom Hartley, Shoaib Bashir, James Anderson
Jadeja की जगह Kuldeep Yadav को दुसरे टेस्ट मैच मौका दिया गया
Jadeja की अनुपस्थिति में Kuldeep Yadav को दुसरे टेस्ट मैच मौका दिया गया है अब देखना यह है कि क्या Indian team Jasprit Bumrah के रूप में केवल एक ही तेज गेंदबाज के साथ उतरती है या फिर अतिरिक्त स्पिनर के रूप में washington beautiful को मौका दिया जाता है। वैसे उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के युवा स्पिनर Saurabh Kumar भी टीम में शामिल हैं। जहां भारत के विश्व स्तरीय स्पिनरों को इंग्लैंड के सामने संघर्ष करना पड़ा, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी टर्निंग ट्रैक पर निराश किया। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने अपने पहले ही टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया |
That Test Debut feeling 😃👌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
🎥 When Rajat Patidar received his cap from former #TeamIndia pacer, Zaheer Khan 👏👏#INDvENG | @rrjjt_01 | @ImZaheer | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gyYIdxVGmp