IPL2024 : Hardik Pandya सहित Mumbai के इन सभी खिलाडियों पर लगा इतने लाख का जुर्माना
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium में लखनऊ के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स Indian Premier League 2024 के 48वें मैच के दौरान धीमी ओवर से मैच को चलने गति बनाए रखी थी इस लिए लगाया गया है
Mumbai Indians टीम का सीज़न का दूसरी बार गलती किया
न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरी बार गलती किया है इसलिए पंड्या पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियो ने कहा है की इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। Mumbai Indians टीम को टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये थे वही MI की तरफ से सबसे ज्यादा रन Nehal Wadhera ने 46 रनों की पारी खेली , वही LSG की तरफ से Marcus Stoinis अर्धशतकिये पारी खेलते हुए 62 रनों की पारी की खेली है Lucknow ने इस मैच को 19.2 ओवर में 145 रन बना कर मैच को चार विकेट से अपने नाम कर लिया |
Hardik Pandya को T20 world cup भारत के उप-कप्तान के रूप में चुना गया
Hardik Pandya को T20 world cup भारत के उप-कप्तान के रूप में चुना गया है और कल मैदान में खेलने आये हार्दिक पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और पांच गेंदों में 4 रन ही बना सके। कप्तान हार्दिक का संघर्ष उनकी मुश्किलों को बढ़ा रहा है, जो बल्ले और गेंद दोनों से फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं। 10 मैचों में, ऑलराउंडर केवल छह विकेट हासिल किये है जिसमें इकॉनमी रेट 11 तक पहुंच गया है जिससे MI की परेशानियां और बढ़ गई हैं। बल्ले से हार्दिक ने अभी तक अर्धशतक नहीं बनाया है सीजन में उनके नाम 10 पारियों में 150.38 की स्ट्राइक रेट से 197 रन हैं।