ICC ने WestIndies के इस दिग्गज क्रिकेटर पर लगाया इतने सालो का बैन
सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए
marlon samuels को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है. ICC के HR और Integrity Unit के Head Alex Marshan ने गुरुवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की है. उन्होंने कहा samuels करीब दो दशकों तक international cricket खेलते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया. वे जानते थे कि एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है. वे रिटायर हो चुके हैं. लेकिन जब अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे |
मोमोज के हानिकारक प्रभाव क्या हैं? मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा जानिए क्यों
samuels ने Abu Dhabi T10 League के दौरान 2019 में भ्रष्टाचार से जुड़े नियम तोड़े थे. उन पर चार धराएं लगाई गई हैं. इससे पहले उन पर 2008 में पैसा लेने का आरोप लगा था. ICC ने samuels को तब भी दोषी पाया था. उन पर दो साल का बैन लगा था. ICC ने 2015 में बॉलिंग एक्शन को लेकर भी एक साल के लिए रोक लगाई थी |
IND vs AUS T20 : Team India और Australia के बीच पहला T20 मैच कब और कहा खेला जायेगा जानिए
samuels ने west indies के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे 2018 में खेला था. उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 3917 रन बनाए हैं. इस दौरान 41 विकेट लिए हैं. वे 207 वनडे मैचों में 5606 रन बना चुके हैं. इस दौरान 89 विकेट लिए हैं. samuels ने का एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है |
🚨 GUILTY 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 23, 2023
Former #WestIndies batter Marlon Samuels has been banned from all cricket for 6 years after being found guilty of breaching the Emirates Cricket Board's anti-corruption code #CricketTwitter pic.twitter.com/gE8k3WXzMB